करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल में मौसम साफ होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है. बीते कुछ दिनों से खराब चल रहे मौसम के बाद रविवार को लोग धूप का आनंद उठा रहे हैं. धूप खिलने से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि चार दिनों से लगातार हो रही बारिश और तूफान ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. करसोग में बागवानी को कितना नुकसान हुआ है, विभाग के पास फिलहाल इसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.
मौसम विभाग की मानें तो 17 मार्च तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा. वहीं 17 मार्च के बाद प्रदेश के मध्यम ऊंचाई और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम फिर से करवट बदलेगा. 20 मार्च तक मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें: रविवार से पांवटा में BJP कार्यसमिति की बैठक, 2 दिवसीय दौरे पर सिरमौर में रहेंगे CM