सुंदरनगर: प्रदेश में सरकारी राशन डिपो में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता को लेकर कई बार सवालिया निशान लग चुके हैं. इस बार राशन डिपो से मिलने वाले रिफाइंड के पैकेट में तेल की जगह पानी निकलने की शिकायत मिली है.
उपभोक्ताओं की शिकायत मिलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन डिपो में पहुंचकर सैंपल भरकर शिमला स्थित लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं. मामला सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत सलापड़ में सरकारी डिपो का है, जहां पर उपभोक्ताओं को डिपो से मिलने वाले रिफाइंड तेल के पैकेट से तेल की जगह पानी निकलने बारे सूचना प्राप्त हुई है.
खाद्य आपूर्ति विभाग ने भरे सैंपल
लोगों का कहना है कि इस प्रकार से कैसे तेल के पैकेट में पानी भरकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सुंदरनगर के खाद्य निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर उपभोक्ताओं की ओर से पानी की शिकायत को लेकर वापस किए गए रिफाइंड के पैकेट में से दो के सैंपल भरकर शिमला स्थित जांच के लिए भेजे हैं. उन्होंने बताया कि तेल के पैकेट में पानी है या फिर कुछ और यह लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा.