धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर के मंडप में एक उपभोक्ता नरेश कुमार के एलपीजी गैस सिलेंडर में पानी पाया गया है. इसके चलते उपभोक्ता ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने अगस्त में इंडेन गैस एजेंसी से यह सिलेंडर लिया था और यह सिलेंडर 20 दिन में खत्म हो गया. इसके बाद उन्होंने सिलेंडर की जांच की और इस दौरान सिलेंडर में 2 से 3 लीटर पानी निकला.
नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कोटली में इंडेन गैस एजेंसी से भी इसकी शिकायत की. एजेंसी में मौजूद कर्मचारी ने उनसे कहा कि उन्हें सिलेंडर से पानी नहीं निकलना चाहिए था. कर्मचारी का कहना था कि अगर कोई उपभोक्ता इस तरह की शिकायत करता है तो उसे गैस एजेंसी की ओर से नया सिलेंडर दिया जाता है. उपभोक्ता नरेश कुमार ने बताया कि एजेंसी में उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने के कारण उन्हें सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवानी पड़ी.
नरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग धर्मपुर के हेल्पलाइन नंबर 1967 पर भी दर्ज शिकायत करवाने की कोशिश की, लेकिन वहां बार-बार फोन करने पर भी किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके चलते उन्हें सीएम हेल्पलाइन नंबर का सहारा लेना पड़ा, जहां उनकी शिकायत दर्ज की गई.
शिकायतकर्ता ने कहा कि एलपीजी विक्रेता इस तरह की बेईमानी करके आम लोगों की जेबें लूट रहे हैं. धर्मपुर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक देशराज ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन नंबर पर एक शिकायत आई है. इसके चलते मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.
पढ़ें: सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से अब नहीं होगी कोई पूछताछ