ETV Bharat / state

PHC फतेहपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे सैकड़ों लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - corona vaccination center fatehpur mandi

जिला मंडी के सरकाघाट में स्थित फतेहपुर पीएचसी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए एक साथ कई लोग पहुंच गए. पीएचसी की ओर से ही लोगों को एक ही तारीख जारी की थी. इस दौरान लोग आपस में जमकर बहस करते हुए नजर आए.

Sarkaghat PHC
Sarkaghat PHC
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:32 PM IST

सरकाघाट, मंडी: सरकाघाट के फतेहपुर पीएचसी में वीरवार को कोरोना का टीका लगवाने के लिए काफी संख्या में लोग एक साथ पहुंच गए. पीएससी के अंदर बाहर लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे अधिकतर लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था. मगर एक साथ इतने अधिक लोग टीका लगाने के लिए पहुंच जाएंगे, यह स्टाफ ने नहीं सोचा था. इसके चलते पीएचसी के बाहर अव्यवस्था का माहौल बन गया. भीड़ को काबू करने और कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए पीएचसी स्टाफ और स्थानीय पंचायत के प्रधान को आगे आना पड़ा.

लोगों के बीच हुई जमकर बहस

प्रधान बलवीर सिंह ने कहा कि वह स्वयं मौके पर पहुंचे और लोगों से सामाजिक दूरी और मास्क लगाने के लिए लोगों को कहा. इस दौरान बहुत से लोगों को टीका लगवाने के लिए बहस करते हुए भी ‌देखा गया. लोगों का कहना था कि उन्होंने कई दिन पहले पंजीकरण करवाया था. इस भीड़ को देखते हुए सरकार के कोरोना टीका लगाने और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए की जा रही सभी तैयारियों पर भी सवाल खड़े हुए.

पीएचसी से जारी की गई थी तारीख

कुछ लोगों ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि पीएचसी में एक ही दिन में एक साथ कई लोगों को टीका लगाने की तारीख दे दी, जिसके कारण यहां पर इतनी अधिक भीड़ जमा हो गई. उधर, इस बारे में बीएमओ केके शर्मा ने कहा कि इस बारे में उन्हें पता चला तो उन्होंने पीएससी के स्टाफ को आदेश दिए कि वह कुछ लोगों को तीन दिन में टीकाकरण करें, लेकिन पीएचसी परिसर में अधिक भीड़ जमा न होने दें और कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनि‌श्चित करें.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

सरकाघाट, मंडी: सरकाघाट के फतेहपुर पीएचसी में वीरवार को कोरोना का टीका लगवाने के लिए काफी संख्या में लोग एक साथ पहुंच गए. पीएससी के अंदर बाहर लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे अधिकतर लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था. मगर एक साथ इतने अधिक लोग टीका लगाने के लिए पहुंच जाएंगे, यह स्टाफ ने नहीं सोचा था. इसके चलते पीएचसी के बाहर अव्यवस्था का माहौल बन गया. भीड़ को काबू करने और कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए पीएचसी स्टाफ और स्थानीय पंचायत के प्रधान को आगे आना पड़ा.

लोगों के बीच हुई जमकर बहस

प्रधान बलवीर सिंह ने कहा कि वह स्वयं मौके पर पहुंचे और लोगों से सामाजिक दूरी और मास्क लगाने के लिए लोगों को कहा. इस दौरान बहुत से लोगों को टीका लगवाने के लिए बहस करते हुए भी ‌देखा गया. लोगों का कहना था कि उन्होंने कई दिन पहले पंजीकरण करवाया था. इस भीड़ को देखते हुए सरकार के कोरोना टीका लगाने और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए की जा रही सभी तैयारियों पर भी सवाल खड़े हुए.

पीएचसी से जारी की गई थी तारीख

कुछ लोगों ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि पीएचसी में एक ही दिन में एक साथ कई लोगों को टीका लगाने की तारीख दे दी, जिसके कारण यहां पर इतनी अधिक भीड़ जमा हो गई. उधर, इस बारे में बीएमओ केके शर्मा ने कहा कि इस बारे में उन्हें पता चला तो उन्होंने पीएससी के स्टाफ को आदेश दिए कि वह कुछ लोगों को तीन दिन में टीकाकरण करें, लेकिन पीएचसी परिसर में अधिक भीड़ जमा न होने दें और कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनि‌श्चित करें.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.