सुंदरनगर: देशभर में गरीबों के लिए पीएम और सीएम आवास योजना चलाई गई है. जिसके अन्तर्गत जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है उन्हें योजना के तहत मकान आवंटित किए जाएंगे. इस योजना में धांधली को लेकर सुंदरनगर की जाम्बला पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि अपने रिश्तेदारों के ही नाम पीएम और सीएम आवास योजना के तहत डाल रहे हैं और गरीब तबके के लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने खंड विकास कार्यालय सुंदरनगर में एक शिकायत पत्र सौंपा है और मामले की गहनता से जांच की मांग की है.
जाम्बला पंचायत के शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कोई भी कार्य सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पीएम और सीएम आवास योजना में अपने रिश्तेदारों और उपप्रधानों सहित वार्ड मेंबरों के नाम डाले गए हैं. इसके लिए पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ कार्यालय सुंदरनगर में एक शिकायत पत्र सौंपा है. वहीं, विभाग की तरफ से उन्हें आश्वासन मिला है कि इस मामले पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी. संतोष कुमार ने प्रशासन और सरकार से मामले की गहनता से जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जाम्बला पंचायत के ग्रामीण कुलदीप सिंह का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों की तरफ से सभी योजनाओं में अपने रिश्तेदारों के नाम डाले जा रहे हैं और जो गरीब लोग हैं उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मामले की जांच की जाए.
खंड विकास कार्यालय सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी एमसी मिन्हास ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जाम्बला पंचायत के कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायत पत्र सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: देहरा की हर्षिता ने गणित में पाए 100% अंक, बीमारी के बावजूद हासिल किया ये मुकाम