ETV Bharat / state

मंडी में 16 जनवरी से टीकाकरण के महाअभियान का शंखनाद, तैयारियां पूरी

मंडी जिला में 16 जनवरी से टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत होगी. प्रथम चरण के लिए 16 जनवरी से 1 फरवरी तक के लिए टीकाकरण शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 16 जनवरी को राष्ट्रीय लांच पर जिला में 4 जगहों पर टीकाकरण होगा. यहां पहले दिन 360 लाभाथिर्यों का टीकाकरण किया जाएगा.

सुंदरगनर अस्पताल
सुंदरगनर अस्पताल
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 5:10 PM IST

मंडीः जिला में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने के साथ ही टीकाकरण के महाअभियान के शंखनाद की घडि़यां और नजदीक आ गई हैं. 14 जनवरी को मकर संक्राति की मध्य रात्रि में मंडी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 7200 डोज हैं. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार की गई कोविशील्ड नाम की यह वैक्सीन बेहद प्रभावी व सुरक्षित है.

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लांच के साथ ही जिला में 16 जनवरी से टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत होगी. इसे लेकर पूरी कार्य योजना बना ली गई है.

वाडियो.

उपायुक्त मंडी ने बताया

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 16 जनवरी को राष्ट्रीय लांच पर जिला में 4 जगहों पर टीकाकरण होगा. यहां पहले दिन 360 लाभाथिर्यों का टीकाकरण किया जाएगा. जोनल अस्पताल मंडी के तहत विजय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल में 100 व्यक्तियों के अलावा श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी 100 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा करसोग और सुंदरगनर अस्पताल में पहले दिन 80-80 व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

16 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा टीकाकरण

इसके उपरांत प्रथम चरण के लिए 16 जनवरी से 1 फरवरी तक के लिए टीकाकरण शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. 16 जनवरी के उपरांत 18, 22, 23, 28 और 30 जनवरी तथा पहली फरवरी को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

जिला में 111 स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण कार्य किया जाएगा. पहले चरण में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों,जिसमें स्वास्थ्य महकमे के सभी कर्मियों के साथ-साथ आयुष एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण भी किया जाएगा.

मंडीः जिला में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने के साथ ही टीकाकरण के महाअभियान के शंखनाद की घडि़यां और नजदीक आ गई हैं. 14 जनवरी को मकर संक्राति की मध्य रात्रि में मंडी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 7200 डोज हैं. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार की गई कोविशील्ड नाम की यह वैक्सीन बेहद प्रभावी व सुरक्षित है.

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लांच के साथ ही जिला में 16 जनवरी से टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत होगी. इसे लेकर पूरी कार्य योजना बना ली गई है.

वाडियो.

उपायुक्त मंडी ने बताया

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 16 जनवरी को राष्ट्रीय लांच पर जिला में 4 जगहों पर टीकाकरण होगा. यहां पहले दिन 360 लाभाथिर्यों का टीकाकरण किया जाएगा. जोनल अस्पताल मंडी के तहत विजय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल में 100 व्यक्तियों के अलावा श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी 100 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा करसोग और सुंदरगनर अस्पताल में पहले दिन 80-80 व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

16 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा टीकाकरण

इसके उपरांत प्रथम चरण के लिए 16 जनवरी से 1 फरवरी तक के लिए टीकाकरण शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. 16 जनवरी के उपरांत 18, 22, 23, 28 और 30 जनवरी तथा पहली फरवरी को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

जिला में 111 स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण कार्य किया जाएगा. पहले चरण में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों,जिसमें स्वास्थ्य महकमे के सभी कर्मियों के साथ-साथ आयुष एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.