मंडी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में बच्चे डर के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं. सराज क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुनाची का भवन उसमें पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए असुरक्षित हो गया है.
जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष तहसीलदार छतरी द्वारा इस भवन की पूरी इमारत को असुरक्षित घोषित किया गया था, लेकिन फिर भी बच्चों को बारिश के मौसम में इस भवन में बिठाना पड़ रहा है. इस गंभीर समस्या को लेकर विभाग को भी कई बार सूचित किया, लेकिन कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.
पाठशाला का नया भवन लगभग पिछले दस सालों से निर्माणाधीन है जिसकी कोई भी जनप्रतिनिधि सुध नहीं ले रहा है. आलम यह है कि नए भवन में अभी तक न बिजली और न ही पानी की व्यवस्था है. स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
समस्त स्कूल, स्टाफ, बच्चे व एनसीसी कमेटी ने सरकार से आग्रह किया है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा इसको लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाने की सूरत में बच्चों, स्टाफ व अभिभावकों को लामबंद करते हुए आंदोलन की राह अपनानी होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व प्रदेश सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें- शिमला के ढली फल मंडी में ट्रक ने कुचले 5 लोग, घायल IGMC में उपचाराधीन