ETV Bharat / state

जमीन उपलब्ध कराना राज्य सरकार का काम, हम क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए तैयार: अनुराग ठाकुर - latest news in himachal

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश में किसी के पास इतनी जमीन नहीं कि यहां पर स्टेडियम बनाया जा सके. इसलिए यह जमीन सरकार को ही उपलब्ध करवानी होगी. जमीन उपलब्ध होते ही स्टेडियम बना दिया जाएगा.

अनुराग ठाकुर की पत्रकार वार्ता
अनुराग ठाकुर की पत्रकार वार्ता
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 3:52 PM IST

मंडी: अगर राज्य सरकार मंडी में जमीन उपलब्ध करवाती है तो फिर यहां पर भी भव्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसी के पास इतनी जमीन नहीं कि यहां पर स्टेडियम बनाया जा सके. इसलिए यह जमीन सरकार को ही उपलब्ध करवानी होगी. जमीन उपलब्ध होते ही स्टेडियम बना दिया जाएगा.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार एक राज्य एक खेल को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है और इसमें राज्यों के सहयोग की आवश्यकता है. हर एक राज्य में एक ऐसे खेल को बढ़ावा दिया जाएगा, जहां से उस खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल मिल सके. उन्होंने कहा कि यह कार्य राज्यों की भागीदारी के बिना संभव नहीं हो सकता. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने में अहम भूमिका निभाई है. जनधन खाते खोलने और उनको आधार के साथ जोड़ने से सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले सिस्टम पैसा खा जाता था, लेकिन मोदी सरकार में 1 लाख 75 हजार करोड़ से ज्यादा की बचत हुई है.

वीडियो.

अनुराग ठाकुर ने जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के दो मुख्य कारण हैं. एक जनता का आशीवार्द प्राप्त करना और दूसरा कारण यह भी है कि केंद्र सरकार के नए मंत्रीमंडल को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नए और युवा मंत्रीमंडल में ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक सहित सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. आज आधुनिक युग के साथ कुछ परिवर्तन करने की जरूरत है, जिस दिशा में कार्य किया जा रहा है. आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश का कोई कोना ऐसा नहीं रहेगा जहां पर एफएम की सुविधा न हो.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में काम कर रहे वेब पोर्टल के लिए केंद्र सरकार नीति बनाने जा रही है और इसके लिए सभी वेब पोर्टल से जानकारी मांगी गई है. जिन्होंने अभी तक अपने वेब पोर्टल की जानकारी नहीं दी है वो जल्दी दे दें, ताकि सरकार इस पर नीति बना सके. वहीं, इससे पहले बीती देर रात को अनुराग ठाकुर मंडी जिला पहुंचे. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. अनुराग ठाकुर रात करीब साढ़े 10 बजे मंडी शहर पहुंचे और बारिश के बीच समर्थक उनके स्वागत के लिए खड़े रहे. अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2021: शिमला के बाजार में रौनक, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त

मंडी: अगर राज्य सरकार मंडी में जमीन उपलब्ध करवाती है तो फिर यहां पर भी भव्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसी के पास इतनी जमीन नहीं कि यहां पर स्टेडियम बनाया जा सके. इसलिए यह जमीन सरकार को ही उपलब्ध करवानी होगी. जमीन उपलब्ध होते ही स्टेडियम बना दिया जाएगा.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार एक राज्य एक खेल को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है और इसमें राज्यों के सहयोग की आवश्यकता है. हर एक राज्य में एक ऐसे खेल को बढ़ावा दिया जाएगा, जहां से उस खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल मिल सके. उन्होंने कहा कि यह कार्य राज्यों की भागीदारी के बिना संभव नहीं हो सकता. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने में अहम भूमिका निभाई है. जनधन खाते खोलने और उनको आधार के साथ जोड़ने से सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले सिस्टम पैसा खा जाता था, लेकिन मोदी सरकार में 1 लाख 75 हजार करोड़ से ज्यादा की बचत हुई है.

वीडियो.

अनुराग ठाकुर ने जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के दो मुख्य कारण हैं. एक जनता का आशीवार्द प्राप्त करना और दूसरा कारण यह भी है कि केंद्र सरकार के नए मंत्रीमंडल को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नए और युवा मंत्रीमंडल में ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक सहित सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. आज आधुनिक युग के साथ कुछ परिवर्तन करने की जरूरत है, जिस दिशा में कार्य किया जा रहा है. आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश का कोई कोना ऐसा नहीं रहेगा जहां पर एफएम की सुविधा न हो.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में काम कर रहे वेब पोर्टल के लिए केंद्र सरकार नीति बनाने जा रही है और इसके लिए सभी वेब पोर्टल से जानकारी मांगी गई है. जिन्होंने अभी तक अपने वेब पोर्टल की जानकारी नहीं दी है वो जल्दी दे दें, ताकि सरकार इस पर नीति बना सके. वहीं, इससे पहले बीती देर रात को अनुराग ठाकुर मंडी जिला पहुंचे. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. अनुराग ठाकुर रात करीब साढ़े 10 बजे मंडी शहर पहुंचे और बारिश के बीच समर्थक उनके स्वागत के लिए खड़े रहे. अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2021: शिमला के बाजार में रौनक, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.