मंडी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां पर केंद्र की योजनाओं की अनदेखी शुरू हो गई है जो कि चिंता का विषय है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी राजनीति कर रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बात शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी मनसुख मंडाविया ने मंडी में द्रंग मंडल भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तभी से यहां पर केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीब जनता को नहीं दिया जा रहा है या फिर इसे बहुत धीमा कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को लटकाने का काम कर रही है जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अगर में प्रदेश में गरीब लोगों को केंद्र से मिलने वाली योजनाओं से वंचित रखेंगे तो कांग्रेस प्रदेश में कभी सही से सरकार नहीं चला पाएगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़े-बड़े वादे सत्ता हथियाने के लिए करती है और फिर उन्हें पूरा नहीं कर पाती. जबकि भाजपा कभी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार वादों का व्यापार नहीं करती बल्कि हकीकत में काम करके दिखाती है. बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कार्यकर्ताओं को आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में चारों सीटों में कार्यकर्ताओं के सहयोग से जीतने में कामयाब होंगे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक गण सहित द्रंग मंडल भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने रोकी PM मोदी पर बनी विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, HPU में रहा तनाव का माहौल