मंडी: जिला मंडी से दो स्वयंसेवी ऑस्ट्रिया में होने वाले इंटरनेशनल यूथ फोरम में हिस्सा लेने जा रहे हैं. मंडी के दो होनहार युवाओं का चयन ऑस्ट्रिया में होने वाले इंटरनेशनल यूथ फोरम के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से नेहरू युवा केंद्र के वर्तमान नेशनल यूथ को-ऑर्डिनेटर का चयन इंटरनेशनल यूथ फोरम 2020-21 के तहत मंडी जिला से हुआ है.
चयन प्रक्रिया में शामिल होने से पहले चयनित युवाओं का जिला प्रशासन की ओर से गठित की गई कमेटी की निगरानी में साक्षात्कार हुआ है. उसके बाद उनका नाम चयन समिति की ओर से पैनल को भेजा गया है और इसके ऊपर अंतिम स्वीकृति की मोहर लग गई है.
नेहरू युवा केंद्र मंडी के जिला युवा को-ऑर्डिनेटर रजत बरनवाल ने कहा कि द्रंग क्षेत्र के शुभम शर्मा और बाली चौकी क्षेत्र के गुरदेव सिंह का चयन इंटरनेशनल यूथ फोरम के लिए जिला प्रशासन की ओर से किया गया है.
दोनों स्वयंसेवी जिला प्रशासन के साथ जाकर नशा मुक्त भारत अभियान विषय के तहत कार्यक्रम में शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में दोनों युवा अपने जिला, राज्य और देश की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस मौके पर स्वयंसेवी शुभम शर्मा ने जिला प्रशासन और नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वे यूथ फोरम में जिला सहित देश का भी नाम रोशन करेंगे.
आपको बता दें कि पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक जिलों से 2-2 युवा इस इंटरनेशनल यूथ फोरम में हिस्सा लेंगे और नशा मुक्त भारत अभियान विषय के तहत कार्यक्रम में शामिल होकर अपने अपने जिला, राज्य और देश की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे.
पढ़ें: आमरण अनशन पर बैठे युवकों को पुलिस द्वारा रात 2 बजे उठाने पर विधायक रामलाल ठाकुर ने जताई आपत्ति