मंडी: मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने नेशनल हाईवे 21 पर सलापड़ में हरिद्वार से मंडी जा रही परिवहन निगम की बस से दो युवकों को 25.5 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया (Youths arrested for carrying Chitta in Sundernagar) है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम सोमवार शाम नेशनल हाईवे 21 पर सलापड़ में नाके पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की रूटीन चेकिंग की जा रही थी.
उसी दौरान हरिद्वार से मंडी जा रही परिवहन निगम की एचपी-65-4165 बस को जब चेकिंग के लिए रोक गया, तो बस में सवार दो युवकों से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर (Police caught chitta in Sundernagar) लिया है. आरोपी युवकों की पहचान मोहित कुमार और वीरू चौधरी के रूप में हुई है. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने बताया कि मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने सलापड़ क्षेत्र में नाके के दौरान बस से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आज दोनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Hamirpur Police caught Chitta: कल्लर रोड पर गाड़ी में बैठे 2 युवकों को चिट्टा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार