मंडी: पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत भड़वाहण में मनरेगा में कार्यरत दो महिला मजदूर चीड़ के पेड़ की टहनी टूटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई. दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल पधर लाया गया. जहां से दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय विमला देवी और 45 वर्षीय साऊनी देवी अन्य मजदूरों के साथ मनरेगा के तहत बन रहे संपर्क मार्ग के सोलिंग का कार्य कर रही थी. अचानक चीड़ के पेड़ की एक विशालकाय टहनी टूट कर महिलाओं पर गिर गई. दोनों महिलाएं इसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
पंचायत प्रधान कमांडो जितेंद्र ठाकुर ने दोनों जख्मी महिलाओं को अपनी कार में सिविल अस्पताल पधर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है. डॉक्टर्स के अनुसार एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आई है. वहीं, दूसरी महिला की टांग टूट गई है.
मामले की सूचना पधर पुलिस और खंड विकास अधिकारी को दे दी गई है. वहीं, प्रधान कमांडो जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों महिलाएं गरीब परिवार से सबंध रखती हैं. उन्होंने महिलाओं की आर्थिक मदद की गुहार सरकार और प्रशासन से लगाई है.