सुंदरनगर: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नम नहीं ले रहा है. इसको लेकर सरकार और प्रशासन चिंतित है. इसके साथ ही कोरोना से मौत के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मंडी जिला शहर के 71 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर जिला के भोरंज से 63 वर्षीय महिला की कोरोना सक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई. प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 875 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंडी शहर के 71 वर्षीय व्यक्ति को 21 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया था. जिसने 22 दिसंबर सुबह मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. इस के साथ हमीरपुर की भोरंज की रहने वाली 63 वर्षीय महिला को 21 दिसंबर को यहां भर्ती किया गया था जिसकी भी 22 दिसंबर सुबह मौत हो गई.
सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की पुष्टि
इस मामले में सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना सक्रमण की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा की एक मृतक व्यक्ति मंडी जिला और मृतक महिला हमीरपुर जिला की रहने वाली थी. उन्होंने कहा कि दोनों विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे. उन्होंने कहा कि मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो एक चिंता का विषय है. सीएमओ ने आम जनता से आग्रह किया है कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें.
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने करवाया कोरोना टेस्ट, आज आएगी रिपोर्ट