सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर शहर में बुलेट सवारों द्वारा फैलाए गए आतंक के खिलाफ सुंदरनगर थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम सुंदरनगर पुलिस ने चतरोखड़ी-एमएलएसएम सड़क मार्ग पर नशे की हालत में बुलेट से पटाखे निकालने पर एक युवक को हिरासत में लिया.
वहीं, सुंदरनगर पुलिस द्वारा एक अन्य युवक को एमएलएसएम कॉलेज के करीब नशे की हालत में शांति भंग करने पर धर दबोचा है. मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशे की हालत में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने कहा कि बुलेट चालक के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 114 व दूसरे युवक को सीआरपीसी की धारा 107 व 150 के अंतर्गत हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों युवकों का मेडिकल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.