सरकाघाट, मंडी: उपमंडल सरकाघाट की पटड़ीघाट पंचायत में एक गौशाला में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में दो दुधारू गायों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. इस घटना में गौशाला के मालिक को करीब एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर प्रशासन की तरफ से पहुंचे हल्का पटवारी ने नुकसान का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है.
एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान
जानकारी के अनुसार पटड़ीघाट निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र इंद्र देव की गौशाला में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग को देखकर सभी आग को बुझाने के लिए दौड़े मगर गौशाला में अधिक घास होने के चलते यह आग बहुत तेज फैल गई और अंदर बंधी दो दुधारू गाएं जिंदा जल गई. इस घटना में मालिक को एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. घटना का पता लगते ही पंचायत के प्रधान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन को इस बारे में सूचना दी. घटना की पुष्टि पंचायत के प्रधान विधि चंद ने की है.
कबाड़खाने में आग लगने से 50 लाख रुपए का नुकसान
बता दें कि सरकाघाट क्षेत्र में गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद अब तक इस तरह की बहुत सी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही सरकाघाट के फतेहपुर में कबाड़खाने में लगी भयंकर आग से करीब पचास लाख रुपए की क्षति हुई थी और आग को 16 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश