करसोग/मंडी: करसोग की ग्राम पंचायत बखरौट के गांव जलाड़ी में 84 वर्षीय वृद्ध महिला की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. ग्रामीणों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने मृत महिला के दोहते की पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आत्महत्या के लिए मजबूर करने के पीछे जमीनी विवाद को कारण बताया जा रहा है. जमीन की वसीयत को लेकर अकसर वृद्ध महिला और दोहते की पत्नी के बीच कहासुनी होती थी. ऐसे ही 26 मार्च को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद 27 मार्च को दोपहर बाद वृद्ध महिला फंदे से झूल गई.
पुलिस ने स्थानीय लोगों से की पूछताछ
जलाड़ी गांव में 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने फंदे से लटक कर खुदकुशी की. इस पर स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि मृतक महिला अपने दोहते व उसकी पत्नी के साथ घर में रहती थी. इसकी एक ही बेटी थी, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है. ऐसे में मृतक महिला व उसके दोहते की पत्नी के बीच जमीन की लेकर विवाद चल रहा था.
पढ़ें: पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने टोल बैरियर तोड़कर हिमाचल में की एंट्री
वसीयत को लेकर होती थी बहस
बताया जा रहा है कि कई बार वसीयत को बदले जाने पर वृद्ध महिला अमरी देवी और दोहते की पत्नी रचना देवी के बीच कहासुनी होती थी. इसकी जानकारी ग्रामीणों को भी थी. फंदा लगाने से एक दिन पहले भी वृद्ध महिला ने गांव के लोगों को झगड़ा होने की बात बताई थी. उस दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई. इस पर वृद्ध महिला घर छोड़कर जाने लगी, तो उसे दोहते की पत्नी ने वापस लाया.
26 मार्च को हुई थी धक्का-मुक्की
इसके बाद 26 मार्च को दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इस तरह अगले दिन ही वृद्ध महिला ने फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. इस मामले की जांच एएसआई मोहन जोशी को सौंपी गई, जिन्होंने पूरे मामले पर साक्ष्य जुटाने के बाद दोहते की पत्नी को आत्म हत्या के लिए उकसाए जाने पर रचना देवी को गिरफ्तार किया. डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि रचना के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिफ्तार किया गया. इस पर उसे कोर्ट से पहले 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला. इसके बाद अब न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- 2022 तक हर व्यक्ति के पास होगा अपना घर: सतपाल सिंह सत्ती