सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर क्षेत्र में एनएच-21 पर हराबाग में एक टाइलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
जानाकारी के अनुसार, गुरूवार सुबह दिल्ली से मंडी की तरफ आ रहा टाइलों से भरा ट्रक सुंदकनगर में हराबाग में अनिंयत्रित होकर सड़क पर पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक पलटने के बाद सड़क से नीचे की तरफ नहीं लुढ़का, अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था.
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने जैसे-तैसे ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. लोगों का कहना है कि अगर ट्रक खाई में लुढ़क जाता तो सड़क के साथ लगते घर भी चपेट में आ सकते थे.
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया की घटना से संबंधित कोई भी शिकायत अभी तक नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.