ETV Bharat / state

सुंदरनगर में NH-21 पर पलटा ट्रक, चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान - truck accident in sundernagar mandi

सुंदरनगर में एनएच-21 पर हराबाग में एक टाइलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक पलटने के बाद सड़क से नीचे की तरफ नहीं लुढ़का, अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था.

घटानास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 5:39 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर क्षेत्र में एनएच-21 पर हराबाग में एक टाइलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

जानाकारी के अनुसार, गुरूवार सुबह दिल्ली से मंडी की तरफ आ रहा टाइलों से भरा ट्रक सुंदकनगर में हराबाग में अनिंयत्रित होकर सड़क पर पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक पलटने के बाद सड़क से नीचे की तरफ नहीं लुढ़का, अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था.

truck accident in sundernagar mandi
घटानास्थल की तस्वीर

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने जैसे-तैसे ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. लोगों का कहना है कि अगर ट्रक खाई में लुढ़क जाता तो सड़क के साथ लगते घर भी चपेट में आ सकते थे.

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया की घटना से संबंधित कोई भी शिकायत अभी तक नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर क्षेत्र में एनएच-21 पर हराबाग में एक टाइलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

जानाकारी के अनुसार, गुरूवार सुबह दिल्ली से मंडी की तरफ आ रहा टाइलों से भरा ट्रक सुंदकनगर में हराबाग में अनिंयत्रित होकर सड़क पर पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक पलटने के बाद सड़क से नीचे की तरफ नहीं लुढ़का, अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था.

truck accident in sundernagar mandi
घटानास्थल की तस्वीर

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने जैसे-तैसे ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. लोगों का कहना है कि अगर ट्रक खाई में लुढ़क जाता तो सड़क के साथ लगते घर भी चपेट में आ सकते थे.

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया की घटना से संबंधित कोई भी शिकायत अभी तक नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
सुंदरनगर में नेशनल हाईवे 21 पर सड़क के किनारे पर पलटा ट्रक,
सुंदरनगर के हराबाग में आज सुबह पेश आया हादसा,
ट्रक चालक ने ट्रक से कूद कर बचाई जान,
अगर खाई में लुढ़कता ट्रक तो पेश आ सकता था बड़ा हादसा,
दिल्ली से मंडी आ रहा था टाइलों से भरा ट्रक,
अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुँची शिकायत।


सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : वीरवार सुबह सुंदरनगर में नेशनल हाइवे 21 पर हराबाग में एक टाइलों से भरा ट्रक अनियत्रिक हो कर सड़क के किनारे पर पलट गया। गनियमत रही की ट्रक पलटने के बाद निचे की तरफ नहीं लुढ़का नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। 

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह दिल्ली से मंडी की तरफ आ रहा टाइलों से भरा एक ट्रक सुंदरनगर में हराबाग में अनियत्रिक हो कर सड़क में पलट गया। गनियमत रही की ट्रक पलटे खाता हुआ गहरी खाई में नहीं गिरा नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। ट्रक में मौजूद चालक ने जैसे कैसे ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। और आप को बता दे की अगर ट्रक खाई में लुढ़क जाता तो साथ लगते घरो और उन में रह रहे लोग भी घटना की चपेट में आ सकते थे। जिस कारण मंडी जिला में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया।

बयान :
थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया की घटना से सबंधित कोई भी शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है कार्यवाही की जायेगी।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.