मंडीः पर्यटन नगरी मनाली क्रिसमस के लिए सज चुकी है, लेकिन मनाली तक पहुंचना पर्यटकों के लिए आसान नहीं है. मंडी-कुल्लू मार्ग पर पंडोह से औट के बीच में निर्माणाधीन फोरलेन की वजह से लंबा जाम लग रहा है.
मंगलवार दोहपर बाद जाम की दिक्कत विकराल होती गई. शाम होते ही कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. कई घंटों के लिए पर्यटक वाहनों में ही कैद हो गए. औट टनल के अंदर भी वाहन जाम में फंसे रहे.
पुलिस जवान जाम खोलने में जुटे, लेकिन कई जगह केवल एकतरफा ही यातायात के लिए सड़क होने की वजह से पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए पर्यटन नगरी की ओर पर्यटकों का रुख लगातार जारी है.
बता दें कि क्रिसमस के लिए देश-विदेश से पर्यटक मनाली की तरफ जा रहे हैं. एकाएक वाहनों के बढ़े दवाब के चलते कई किलोमीटर के लिए सड़क पर जाम लग गया है. इसके अलावा फोरलेन निर्माण का कार्य इन दिनों जोरों से चल रहा है. भारी मशीनरी के साथ सामान सड़क किनारे पड़ा देखा जा सकता है. साथ-साथ कटिंग कार्य भी चल रहा है.
इस संबंध में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि न्यू ईयर व क्रिसमस के चलते वाहनों का दवाब बढ़ गया है. फोरलेन का निर्माण भी जारी है. ऐसे में कुछ जगहों में वाहनों को एतिहात के साथ गुजारा जा रहा है, ताकि कोई अनहोनी न हो. उन्होंने बताया कि एकतरफा यातायात की वजह जाम लग रहा है. उन्होंने वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है और यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.
पढ़ेंः घलोर में बीएसएनएल टॉवर की बैटरियां चोरी, 28 हजार का नुकसान