ETV Bharat / state

पराशर पहुंच रहे हैं पर्यटक, बर्फ में खेलने का ले रहे लुत्फ - mandi news

जिला मंडी की पराशर झील में रोजाना सैकड़ों पर्यटक बर्फ के साथ खेलने का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.

tourist enjoying snow in parashar
पर्यटक पराशर झील
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 1:06 PM IST

मंडी: प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी मौसम के तेवर तीखे ही बने हुए हैं. वहीं, बर्फबारी में अठखेलियां करने का रोमांच पर्यटकों को खींचकर ले आ रहा है. जिला मंडी की पराशर झील में रोजाना सैकड़ों पर्यटक बर्फ के साथ खेलने का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.

tourist enjoying snow in parashar mandi
पराशर पहुंच रहे हैं पर्यटक

प्रदेश के बाहर से पर्यटक यहां बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. बता दें कि इस बार पराशर समेत इसके आसपास के इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई है. पराशर झील के लिए जाने वाली सड़क बर्फ के कारण पूरी तरह से बंद हो गई है. पराशर से करीब 9 किलोमीटर पहले तक छोटी गाड़ियां जा पा रही हैं, जबकि इससे आगे पर्यटक ट्रैकिंग कर पराशर की ओर जाने का प्रयास कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि बर्फ के कारण पराशर तक पहुंचना मुश्किल है. इसलिए पर्यटक थोड़ी दूर जाकर वापिस भी लौट रहे हैं. बर्फ का आनंद लेने आए पर्यटकों ने बताया कि उन्हें बर्फ के साथ खेलना बहुत अच्छा लग रहा है. मैदानी इलाकों में कभी बर्फ देखने को नहीं मिलती. इसलिए वह इसका रोमांच लेने के लिए विशेष तौर पर यहां आए हुए हैं.

tourist enjoying snow in parashar
बर्फ में खेलने का पर्यटक ले रहे लुत्फ

बता दें कि भारी बर्फबारी को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और ऊपरी इलाकों में न जाने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति के पर्व पर CM की मौजूदगी में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

मंडी: प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी मौसम के तेवर तीखे ही बने हुए हैं. वहीं, बर्फबारी में अठखेलियां करने का रोमांच पर्यटकों को खींचकर ले आ रहा है. जिला मंडी की पराशर झील में रोजाना सैकड़ों पर्यटक बर्फ के साथ खेलने का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.

tourist enjoying snow in parashar mandi
पराशर पहुंच रहे हैं पर्यटक

प्रदेश के बाहर से पर्यटक यहां बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. बता दें कि इस बार पराशर समेत इसके आसपास के इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई है. पराशर झील के लिए जाने वाली सड़क बर्फ के कारण पूरी तरह से बंद हो गई है. पराशर से करीब 9 किलोमीटर पहले तक छोटी गाड़ियां जा पा रही हैं, जबकि इससे आगे पर्यटक ट्रैकिंग कर पराशर की ओर जाने का प्रयास कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि बर्फ के कारण पराशर तक पहुंचना मुश्किल है. इसलिए पर्यटक थोड़ी दूर जाकर वापिस भी लौट रहे हैं. बर्फ का आनंद लेने आए पर्यटकों ने बताया कि उन्हें बर्फ के साथ खेलना बहुत अच्छा लग रहा है. मैदानी इलाकों में कभी बर्फ देखने को नहीं मिलती. इसलिए वह इसका रोमांच लेने के लिए विशेष तौर पर यहां आए हुए हैं.

tourist enjoying snow in parashar
बर्फ में खेलने का पर्यटक ले रहे लुत्फ

बता दें कि भारी बर्फबारी को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और ऊपरी इलाकों में न जाने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति के पर्व पर CM की मौजूदगी में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Intro:मंडी। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी मौसम के तेवर तीखे ही बने हुए हैं। लेकिन बर्फबारी में अठखेलियां करने का रोमांच पर्यटकों को यहां खींचकर ले आ रहा है। बात मंडी जिला के पराशर की करें तो यहां रोजाना सैंकड़ों पर्यटक बर्फ के साथ खेलने का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।


Body:अधिकतर पर्यटक हिमाचल प्रदेश के बाहर के हैं जो यहां बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। बता दें कि इस बार पराशर सहित इसके आसपास के ईलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई है। पराशर झील के लिए जाने वाली सड़क बर्फ के कारण पूरी तरह से बंद हो गई है। पराशर से करीब 9 किमी पहले तक छोटी गाडि़यां जा पा रही हैं जबकि इससे आगे पर्यटक ट्रेकिंग करे पराशर की तरफ जाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि पराशर तक पहुंच पाना संभव नहीं, इसलिए पर्यटक थोड़ी दूर जाकर वापिस लौट रहे हैं। बर्फ का आनंद लेने आए पर्यटकों ने बताया कि उन्हें बर्फ के साथ खेलना बहुत अच्छा लग रहा है। क्योंकि मैदानी इलाकों में कभी बर्फ देखने को नहीं मिलती इसलिए वह इसका रोमांच लेने के लिए विशेष तौर पर यहां आए हुए हैं।

बाइट - अनिल शर्मा, पर्यटक
बाइट - पवन कुमार, पर्यटक 


Conclusion:बता दें कि भारी बर्फबारी को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और ऊपरी इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.