मंडी: प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी मौसम के तेवर तीखे ही बने हुए हैं. वहीं, बर्फबारी में अठखेलियां करने का रोमांच पर्यटकों को खींचकर ले आ रहा है. जिला मंडी की पराशर झील में रोजाना सैकड़ों पर्यटक बर्फ के साथ खेलने का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.
प्रदेश के बाहर से पर्यटक यहां बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. बता दें कि इस बार पराशर समेत इसके आसपास के इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई है. पराशर झील के लिए जाने वाली सड़क बर्फ के कारण पूरी तरह से बंद हो गई है. पराशर से करीब 9 किलोमीटर पहले तक छोटी गाड़ियां जा पा रही हैं, जबकि इससे आगे पर्यटक ट्रैकिंग कर पराशर की ओर जाने का प्रयास कर रहे हैं.
हालांकि बर्फ के कारण पराशर तक पहुंचना मुश्किल है. इसलिए पर्यटक थोड़ी दूर जाकर वापिस भी लौट रहे हैं. बर्फ का आनंद लेने आए पर्यटकों ने बताया कि उन्हें बर्फ के साथ खेलना बहुत अच्छा लग रहा है. मैदानी इलाकों में कभी बर्फ देखने को नहीं मिलती. इसलिए वह इसका रोमांच लेने के लिए विशेष तौर पर यहां आए हुए हैं.
बता दें कि भारी बर्फबारी को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और ऊपरी इलाकों में न जाने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति के पर्व पर CM की मौजूदगी में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड