छह सीटों पर मथापच्ची के बाद आज पूरे होंगे भाजपा के 68, फंसे पेंच को सुलझाने में छूटे पसीने
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. छह सीटों पर नाम फाइनल नहीं हो पाया था. उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी आज 6 सीटों पर उम्मीदरों की सूची जारी कर देगी. (himachal bjp second candidates list)
Himachal Assembly Election 2022: कांग्रेस में 22 सीटों पर फंसा है पेंच, आज जारी हो सकती है लिस्ट
हिमाचल कांग्रेस आज 22 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. 12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा (Himachal Assembly Election 2022) के चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में नामांकन का दौर जारी है. (himachal congress second candidates list )
हिमाचल प्रदेश: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले चार प्रत्याशियों को फाइनल करने वाली आम आदमी पार्टी ने बुधवार को 54 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बुधवार देर रात जारी सूची के साथ ही आप ने 68 में से 54 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.
कुल्लू से महेश्वर या राम सिंह आज हो सकता है फाइनल, कुल्लू में बीजेपी प्रत्याशी के चयन पर फंसा पेंच
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) चुनाव के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट बुधवार को जारी हो गई है. वहीं, उम्मीद जा रही है कि जिन छह सीटों पर नाम फाइनल नहीं हो पाया था, उन सीटों पर आज उम्मीदरों की सूची जारी कर दी जाएगी. किन छह सीटों पर पेंच फंसने के कारण उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं हो पाई थी उनमें से एक कुल्लू विधानसभा सीट भी शामिल है. कुल्लू विधानसभा सीट से महेश्वर या राम सिंह पार्टी किसे उम्मीदवार बनाती है आज फाइनल हो सकता है... (BJP Candidate From Kullu Assembly Seat) (himachal bjp second candidates list)
बुधवार को भाजपा ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर को तीसरी बार टिकट दिया है. ऐसे में उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कई खुलासे किए. (Himachal Assembly Elections 2022) (Narinder Thakur BJP Candidate from Hamirpur) (Narinder Thakur on Naresh Kumar Darji) जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
बंजार से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे हितेश्वर सिंह, अब संकट में महेश्वर सिंह का टिकट!
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट से कई सिटिंग एमएलए का नाम गायब है. वहीं, इस बार टिकट की आस में बैठे कोई नेताओं को मायूसी हाथ लगी है. टिकट नहीं मिलने से नेताओं में नाराजगी भी बढ़ी है. ऐसा ही मामला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी आया है. बीजेपी ने बंजार से सुरेंद्र शौरी को टिकट दिया है. वहीं, इस बार लंबे समय से टिकट की मांग कर रहे हितेश्वर सिंह खासा नाराज हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर रात हितेश्वर सिंह ने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया. (Hiteshwar Singh contest from Banjar assembly seat)
जिला मंडी में टिकट आवंटन के बाद भाजपा और कांग्रेस में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने बगावत करना शुरू कर दिया है. मंत्री महेंद्र सिंह के बेटे रजत ठाकुर को जहां टिकट मिल गया है वहीं, बेटी वंदना गुलेरिया टिकट न मिलने से नाराज हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार वंदना गुलेरिया कांग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं. (Vandana Guleria may join Congress) (BJP Candidate list in mandi)
जिला कांगड़ा की फतेहपुर सीट को हॉट सीट माना जाता है. फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के करीब एक दर्जन उम्मीदवारों ने टिकट के लिए दावेदारों की थी, लेकिन इस बार भी क्षेत्र के उम्मीदवारों को दरकिनार कर भाजपा हाईकमान द्वारा राकेश पठानिया को टिकट दिया है. फतेहपुर में कांग्रेस पिछले तेरह वर्ष से जीत हासिल करती आ रही है. बता दें कि पिछले हर चुनाव में भाजपा के असंतुष्ट नेताओं ने भाजपा की नैया डुबोने में व कांग्रेस को जिताने में अहम भूमिका निभाई है. (Rakesh Pathania BJP Candidate from Fatehpur) (Himachal assembly election 2022)
हिमाचल प्रदेश: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले चार प्रत्याशियों को फाइनल करने वाली आम आदमी पार्टी ने बुधवार को 54 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बुधवार देर रात जारी सूची के साथ ही आप ने 68 में से 54 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.
बंजार दौरे पर सीएम जयराम, सुरेंद्र शौरी के नामांकन कार्यक्रम में लेंगे भाग, जनसभा भी करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बंजार दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री मंडी से ही सीधा बंजार जाएंगे जहां पर वे सुरेंद्र शौरी के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. (Himachal Assembly Elections 2022) (CM Jairam Thakur on Banjar tour) (CM Jairam rally in Banjar)
ये भी पढ़ें: इनसाइड स्टोरी: प्रेम कुमार धूमल को BJP ने क्यों किया साइड लाइन, चुनाव पर इसका कैसा होगा प्रभाव