ETV Bharat / state

बल्ह में टमाटर को लगा झुलसा रोग, किसानों की बढ़ी परेशानी - tomato crop spoiled

बल्ह में टमाटर को लगा झुलसा रोग, करोड़ों के व्यापार के प्रभावित होने का खतरा, बीमारी के प्रभाव के कारण टमाटर के पौधों के पत्तों पर काले धब्बे पड़ रहे हैं. निरीक्षण राम चंद्र चौधरी ने बताया कि अभी रोग के शुरूआती लक्षण हैं और फसल को आंशिक नुक्सान हुआ है. उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि जिन पौधों को झुलसा रोग लगा है उनके पौधों को काटकर हटा दे. विभाग के पास उक्त रासायनिक दवाइयां उपलब्ध हैं जिससे रोग की रोकथाम की जा सकती है.

MANDI
फोटो
author img

By

Published : May 11, 2021, 2:06 PM IST

बल्ह/मंडी: जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र में टमाटर की फसल पर ब्लाइट रोग(झुलसा रोग) ने हमला बोल दिया है. जिससे के करोड़ों रुपए के व्यापार के प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है. बीमारी के प्रभाव के कारण टमाटर के पौधों के पत्तों पर काले धब्बे पड़ रहे हैं.

कृषि अधिकारियों ने किसानों को दी सलाह

कृषि विशेषज्ञ राम चंद्र चौधरी ने बताया कि अभी रोग के शुरूआती लक्षण हैं और फसल को आंशिक नुकसान हुआ है. उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि जिन पौधों को झुलसा रोग लगा है, उनके पौधों को काटकर हटा दें. इसके साथ ही रोग की रोकथाम के लिए रिडोमिल 2.5 से 3 ग्राम प्रति एक लीटर तथा स्ट्रेप्टोसायक्लिन 2 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें और 7 दिन बाद फिर से यह क्रम दोहराएं. उन्होंने कहा कि विभाग के पास उक्त रासायनिक दवाइयां उपलब्ध हैं. जिससे रोग की रोकथाम की जा सकती है.

वीडियो

कृषि विशेषज्ञ डॉ. रामचंद्र चौधरी और कृषि विकास अधिकारी डॉ. नरेश ने बल्ह क्षेत्र के भंगरोटू, नेरचौक, कसारला, रत्ती , मलथेड़, क्रेहड़ी और जजरोत आदि क्षेत्रों का दौरा कर फसल का निरीक्षण किया.

किसानों ने जाहिर की चिंता

फसल के नुकासना की आशंका को लेकर हिमाचल किसान यूनियन के राज्य प्रधान सुंका राम, महासचिव सीता राम वर्मा, जिला प्रधान भूप सिंह, किसान यूनियन के दुनी चंद शर्मा, हेमराज, परमा राम , गगन शर्मा व अनीता कुमारी सहित क्षेत्र के किसानों ने चिंता जाहिर की है.

ये भी पढ़ें- आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो नेपाली मजदूरों की मौत

बल्ह/मंडी: जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र में टमाटर की फसल पर ब्लाइट रोग(झुलसा रोग) ने हमला बोल दिया है. जिससे के करोड़ों रुपए के व्यापार के प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है. बीमारी के प्रभाव के कारण टमाटर के पौधों के पत्तों पर काले धब्बे पड़ रहे हैं.

कृषि अधिकारियों ने किसानों को दी सलाह

कृषि विशेषज्ञ राम चंद्र चौधरी ने बताया कि अभी रोग के शुरूआती लक्षण हैं और फसल को आंशिक नुकसान हुआ है. उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि जिन पौधों को झुलसा रोग लगा है, उनके पौधों को काटकर हटा दें. इसके साथ ही रोग की रोकथाम के लिए रिडोमिल 2.5 से 3 ग्राम प्रति एक लीटर तथा स्ट्रेप्टोसायक्लिन 2 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें और 7 दिन बाद फिर से यह क्रम दोहराएं. उन्होंने कहा कि विभाग के पास उक्त रासायनिक दवाइयां उपलब्ध हैं. जिससे रोग की रोकथाम की जा सकती है.

वीडियो

कृषि विशेषज्ञ डॉ. रामचंद्र चौधरी और कृषि विकास अधिकारी डॉ. नरेश ने बल्ह क्षेत्र के भंगरोटू, नेरचौक, कसारला, रत्ती , मलथेड़, क्रेहड़ी और जजरोत आदि क्षेत्रों का दौरा कर फसल का निरीक्षण किया.

किसानों ने जाहिर की चिंता

फसल के नुकासना की आशंका को लेकर हिमाचल किसान यूनियन के राज्य प्रधान सुंका राम, महासचिव सीता राम वर्मा, जिला प्रधान भूप सिंह, किसान यूनियन के दुनी चंद शर्मा, हेमराज, परमा राम , गगन शर्मा व अनीता कुमारी सहित क्षेत्र के किसानों ने चिंता जाहिर की है.

ये भी पढ़ें- आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो नेपाली मजदूरों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.