मंडी: हिमाचल में सभी 68 विधानसभा सीटों में पर मतदान संपन्न हो गया है. अब 8 दिसंबर को मतगणना होगी. लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान अलग-अलग तस्वीरें दिखाई दी. वहीं, मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुहाखर के मनीराम ने एक अविश्वसनीय मिसाल पेश की. ( sons reached polling station after father funeral)
दरअसल, मनीराम के पिता का देहांत शनिवार को सुबह हो गया, इससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बावजूद इसके, मनीराम ने अपने दोनों भाइयों के साथ पिता को मुखाग्नि देने के बाद, आंखों में आंसू लिए नंगे पांव, श्मशान घाट से सीधा अपने मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. क्षेत्र में उनके इस फैसले को लेकर काफी चर्चा है. जहां एक ओर सुबह-सुबह उनके पिता की मृत्यु की खबर ने सभी गांव वासियों को सदमे में डाल दिया. (Himachal assembly election)
वहीं, दूसरी ओर मजबूत लोकतंत्र की खूबसूरती की मिसाल पेश कर मनीराम ने एक जागरूक मतदाता का फर्ज भी निभाया. दिल में पिता की मृत्यु का दर्द लिए श्मशान से सीधे मतदान केंद्र आकर मतदान करना कोई मामूली बात नहीं है. मनीराम ने बता दिया कि मजबूत लोकतंत्र की खूबसूरती एवं देश के विकास के लिए एक वोट कितना कीमती होता है.
ये भी पढ़ें: पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले परिवार ने किया मतदान