मंडी: करसोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(पीएमजीएसवाई) के तहत फेज वन में बनी नई सड़कों का अब जल्द कायाकल्प होने वाला है. शनिवार को मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने 12.75 करोड़ की लागत से पक्की होने जा रही तीन सड़कों का भूमि पूजन किया. अब जल्द ही फेज टू में इन सभी सड़कों को पक्का करने का कार्य शुरू किया जाएगा.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि तीनों सड़कों के कार्य ठेकेदारों को मिल चुके हैं. ठेकेदारों को 15 महीने में सड़क का काम पूरा करना होगा. इन सड़कों के पक्का होने से 3 हजार से अधिक की आबादी को सीधे तौर पर लाभ होगा. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंडी संसदीय क्षेत्र को 10 हजार करोड़ रुपये मिले थे. इस के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़कों का भूमि पूजन किया गया. इस पर करीब 15 करोड़ रूपये खर्च होंगे. सांसद राम स्वरूप शर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार भी प्रकट किया.
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत फेज टू में लोअर करसोग से टकरोल सड़क पर कुल 5.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसी तरह ठाकुर थाना से देलग सड़क के लिए 4.32 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. तीसरी सड़क खडारगल्ली से ठाकुर थाना तक चकाचक होगी. इस पर 2.75 करोड़ की लागत आएगी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 250 लोगों की आबादी वाले कई गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क सुविधा का प्रावधान है. इसके अलावा पंचायत हेडक्वार्टर को भी पीएमजीएसवाई के तहत सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. करसोग तहसील में अब तक कुल 54 सड़कों का निर्माण इस योजना के तहत किया गया है. इससे हजारों ग्रामीणों को घरद्वार पर इस सुविधा का लाभ मिला है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शत-प्रतिशत केंद्र प्रायोजित है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिसंबर 2000 में इस योजना को शुरू किया था. इसके तहत ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ना है.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंडी संसदीय क्षेत्र को 10 हजार करोड़ की राशि प्राप्त हुई है. इसके तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़कों का भूमि पूजन किया गया. इस पर करीब 15 करोड़ रूपये खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें: खबरां पहाड़ा री: आतंकी हमले री आशंका ते बाद हिमाचल च अलर्ट, इंटेलिजेंस ने दिते इनपुट