करसोग/मंडीः जिला के उपमंडल करसोग में वन माफिया ने फिर से हरे भरे पेड़ पर कुल्हाड़ी चला दी. जिसकी सूचना पुलिस को देर रात फोन पर मिली. जिस पर एएसआई बलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पांच नग बरामद किए. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब एक बजे वन विभाग के बीओ ने सेरी से थाना करसोग को फोन पर पेड़ काटने की सूचना दी. बीओ ने शिकायत में बताया कि सैंज बगड़ा के समीप गश्त के दौरान जंगल में एक पेड़ कटा हुआ पाया गया. जिसमें तीन लोगों को मौके पर पकड़ा गया.
बीओ ने तुरन्त इसकी सूचना थाना करसोग को दी. जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां तीन लोगों को पाया गया. पुलिस ने छानबीन के दौरान बगीचे और रास्ते में लकड़ी के पांच नग बरामद किए.
पेड़ काटने के मामले में चार लोग पाए गए. जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि देर रात करीब एक बजे संबंधित बीट के बीओ ने फोन पर पेड़ काटे जाने की सूचना दी. जिस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर लकड़ी के पांच नग बरामद किए.
इस मामले पर चार लोगों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. देवदार के काटे गए पेड़ की वैल्यू 1,24,243 रुपये बताई जा रही है.
पढ़ेंः शिमला में 3645 लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन, नियमों की अवहेलना पर 15 पर मामला दर्ज