मंडी: प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मंडी जिला के 31 केंद्रों में भी आज से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. वैक्सीनेशन के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.
वैक्सीनेशन के लिए लोग सुबह ही टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच गए थे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 17 से 31 मई तक चलेगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण सप्ताह में 2 दिन सोमवार को वीरवार को ही होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद ही होगा टीकाकरण
डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 17 मई से केवल उन्हीं लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिन्होंने कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करने के बाद टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया है. पोर्टल पर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर आएं. बिना शेड्यूल के टीकाकरण नहीं किया जाएगा.
2,996 लोगों का होगा वैक्सीनेशन
बता दें कि मई महीने में निर्धारित 5 दिन 17, 20, 24, 27 और 31 मई को 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा. मंडी जिला में आज 31 केंद्रों में 2,996 लोगों का वैक्सीनेशन होगा.
ये भी पढ़ें : संजौली में शून्य होती मानवता! मां का स्ट्रेचर उठाने के लिए बेटा चिल्लाता रहा लोग तमाशा देखते रहे
ये भी पढ़ें- राहत! ब्लैक फंगस का हिमाचल में अभी तक कोई मामला नहीं, विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की दी सलाह