मंडी: बल्ह उपमंडल के नागचला में चोरों ने पूर्व सैनिक के घर में सेंध लगाकर 15 लाख रुपये के गहने व 65 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं पूर्व सैनिक की बंदूक भी चोर अपने साथ ले गए. पीड़ित मनोहर लाल, पुत्र सेवक राम, निवासी गांव चिकड़ा रा गोहर (नागचला) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित मनोहर लाल ने बताया कि वह रात के समय घर की पहली मंजिल पर सोया था. परिवार के सदस्य भी पहली मंजिल पर ही सो रहे थे. रात करीब 2 बजे घर की निचली मंजिल में कुछ आवाज सुनाई दी. पति-पत्नी दोनों नींद से जागकर निचली मंजिल में गए. वहां मुख्य द्वार व दरवाजों पर ताले सही ढंग से लगे हुए थे. उसके बाद कोई आवाज नहीं सुनाई दी.
आलमारी से सोने व चांदी के आभूषण गायब
सुबह पांच बजे उठने के बाद रोजाना के कार्यों में लग गए. पशुशाला में मवेशियों को चारा डालने के बाद उपरांत करीब सात बजे निचली मंजिल में झाड़ू लगाने के लिए दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख मनोहर लाल के पांव तले जमीन खिसक गई. खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी. अलमारी से सोने व चांदी के आभूषणों के बॉक्स गायब थे. अलमारी में एक अटैची रखी थी. उसमें 65 हजार रुपये नगद थे. चोर नगदी के साथ अटैची भी ले गए.
करीब 15 लाख रुपये के गहने चोरी
इतना ही नहीं चोर 12 बोर वाली लाइसेंसी बंदूक भी उठा ले गए. मनोहर लाल ने बताया आभूषणों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. सूचना मिलने पर बल्ह पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू की. अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
एसपी मंडी ने की पुष्टि
उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऊना सेना भर्ती में युवाओं ने धांधली के लगाए आरोप...सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद