ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री कौल सिंह ने प्रदेश सरकार पर जड़ा चौहारघाटी की अनदेखी का आरोप, बोले- ठप हुआ विकास

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:22 AM IST

समारोह में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर पचीस हजार रुपये की नगद राशि मेला कमेटी को भेंट की.

थलटूखोड़ का तीन दिवसीय सायर मेले का समापन

मंडी: चौहारघाटी के थलटूखोड़ का तीन दिवसीय सायर मेले का समापन हो गया. समारोह में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर पचीस हजार रुपये की नगद राशि मेला कमेटी को भेंट की

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि चौहारघाटी 1977 मे हिमाचल प्रदेश का पिछड़ा क्षेत्र हुआ करता था. विधायक बनने के बाद दुर्गम चौहारघाटी को उन्होंने आदर्श घाटी का स्वरूप दिलाया है. चौहारघाटी की हर पंचायत में दसवीं, जमा दो तक का स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और सड़क सुविधाएं मुहैया करवाई, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही चौहारघाटी में विकास के काम ठप्प पड़े हुए हैं.

sire fair of Thaltukhod
समारोह में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

थलटूखोड़ से मढ़ बस चार माह से बंद है. जिससे लटराण पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. थलटूखोड़ से पजौंड़ सड़क के लिए पूर्व सरकार के समय मे बजट स्वीकृति दी गई थी, लेकिन थलटूखोड़ से ग्रामण तक यातायात आवाजाही नही हो रही है. उन्होंने कहा कि ये प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक की नाकामी को दर्शाता है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र में ठप्प पड़े विकास कार्यों के मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से विशेष रूप से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी इस दिशा में कोई खास कदम नहीं उठाए गए तो तो कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी.

मंडी: चौहारघाटी के थलटूखोड़ का तीन दिवसीय सायर मेले का समापन हो गया. समारोह में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर पचीस हजार रुपये की नगद राशि मेला कमेटी को भेंट की

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि चौहारघाटी 1977 मे हिमाचल प्रदेश का पिछड़ा क्षेत्र हुआ करता था. विधायक बनने के बाद दुर्गम चौहारघाटी को उन्होंने आदर्श घाटी का स्वरूप दिलाया है. चौहारघाटी की हर पंचायत में दसवीं, जमा दो तक का स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और सड़क सुविधाएं मुहैया करवाई, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही चौहारघाटी में विकास के काम ठप्प पड़े हुए हैं.

sire fair of Thaltukhod
समारोह में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

थलटूखोड़ से मढ़ बस चार माह से बंद है. जिससे लटराण पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. थलटूखोड़ से पजौंड़ सड़क के लिए पूर्व सरकार के समय मे बजट स्वीकृति दी गई थी, लेकिन थलटूखोड़ से ग्रामण तक यातायात आवाजाही नही हो रही है. उन्होंने कहा कि ये प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक की नाकामी को दर्शाता है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र में ठप्प पड़े विकास कार्यों के मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से विशेष रूप से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी इस दिशा में कोई खास कदम नहीं उठाए गए तो तो कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी.

Intro:मंडी। चौहारघाटी के थलटूखोड़ का तीन दिवसीय सायर मेला धूमधाम से संपन हुआ। समापन समारोह में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने आराध्य देव पशाकोट की विधिवत पूजा अर्चना करने उपरांत क्षेत्र की सुख, शांति और खुशहाली की कामना की।
Body:उन्होंने कहा कि 1977 के समय मे चौहारघाटी हिमाचल प्रदेश का पिछड़ा हुआ क्षेत्र था। विधायक बनने के बाद दुर्गम चौहारघाटी को आदर्श घाटी का स्वरूप दिलाया है। चौहारघाटी की हर पंचायत में दस जमा दो स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और सड़क सुविधाएं मुहैया करवाई। लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही चौहारघाटी में विकास के काम ठप्प पड़े हुए हैं। थलटूखोड़ से मढ़ बस चार माह से बंद है। जिससे लटराण पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। थलटूखोड़ से पजौंड़ सड़क के लिए पूर्व सरकार के समय मे बजट स्वीकृति दी गई थी। लेकिन आज थलटूखोड़ से ग्रामण तक यातायात आवाजाही नही हो रही है। यह सरकार और स्थानीय विधायक की नाकामी को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि द्रंग क्षेत्र में ठप्प पड़े विकास कार्यों के मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से विशेष रूप से बात करेंगे। बावजूद इसके सरकार रवैया नही बदलती है तो कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी। 
उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर अपनी ओर से पचीस हजार रुपए की नगद राशि मेला कमेटी को भेंट की।

Conclusion:इससे पहले मेला कमेटी प्रधान धर्म सिंह सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर द्रंग कांग्रेस अध्यक्ष बामन देव ठाकुर, उपाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, टेक सिंह, सेवादल अध्यक्ष राम सिंह, लटराण पंचायत प्रधान सवित्रा देवी, उप प्रधान नरेश ठाकुर, जय सिंह, देश राज, शेष राम, रमेश चंद, नरेश कुमार, गंगा राम, शेर सिंह, राजमल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.