मंडी: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक में 1 करोड़ 60 लाख की लागत से नेत्र ओपीडी में लगाए गए विभिन्न आधुनिक उपकरणों का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता की.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना पर मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में फिजियोथैरेपी की अति आधुनिक यूनिट स्थापित की गई है, जिसके लिए न्यूनतम दरें निर्धारित की गई हैं.
उन्होंने बताया कि लोगों को राहत देने के लिए रोगी कल्याण समिति नेरचौक के माध्यम से चिकित्सा परीक्षणों की दरों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है. पोस्टमार्टम करने वाले सफाई कर्मचारी जो आउट सोर्सिस पर रखे गए हैं उनका भी 200 रुपये प्रति पोस्टमार्टम मानदेय बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में हर गांव तक पहुंचेगी सड़क सुविधा, नाबार्ड ने जारी किए 22 करोड़
समिति द्वारा 22 करोड़ 49 लाख का बजट पारित
बैठक के दौरान 2019-20 के लिए 22 करोड़ 49 लाख का बजट प्रावधान रखा गया. जिसे हाउस द्वारा सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. वहीं, बैठक के दौरान रोगी कल्याण समिति के द्वारा रखे 24 एजेंडों पर सर्वसम्मति से पास कर दिया गया.