मंडी: उपमंडल करसोग में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आवारा पशु इतने हिंसक हो चुके हैं की इनकी वजह से राहगीरों का सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है. करसोग बस स्टैंड के पास रोजाना आवारा पशु सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. दो दिन पहले ही आवारा पशुओं ने एक राहगीर को घायल कर दिया था.
पशुओं के जमावड़े से व्यापारी वर्ग परेशान
दुकानों के आगे रोजाना लग रहे पशुओं के जमावड़े से व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं. आवारा पशुओं के डर से लोग दुकानों में सामान खरीदने से डरने लगे हैं. जिसका नुकसान कारोबारियों को झेलना पड़ रहा है. हैरानी की बात है कि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं.
बेसहारा पशुओं की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि
हालांकि करसोग में बेसहारा पशुओं को आसरा देने के लिए कुछ संस्थाओं की ओर से अपने स्तर पर गौशाला का भी निर्माण किया गया है. बावजूद इसके उपमंडल की सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो की चिंता की बात है.
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है. साथ ही सड़कों पर पशुओं को छोड़ रहे लोगों के खिलाफ भी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि भविष्य में पशुओं को बेसहारा छोड़ने वाले लोगों को भी सबक मिल सके.
ये भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां! FIR दर्ज करने की उठी मांग