मंडी: जोनल अस्पताल मंडी में तैनात टेक्नीशियन पर सीटी स्कैन करवाने पहुंची एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. मामला शनिवार का बताया जा रहा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने टेक्नीशियन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोप है कि महिला जोनल अस्पताल मंडी में सीटी स्कैन करवाने के लिए गई थी. सीटी स्कैन करते समय टेक्नीशियन ने किसी महिला असिसटेंट को रूम में नहीं बुलाया और कमरे को अंदर से बंद कर दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि सीटी स्कैन करते समय टेक्नीशियन ने उसके साथ छेड़छाड़ की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए और 342 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: सायर उत्सव के लिए नई फसलों से सजे हिमाचल के बाजार, मंडी में लोकल छुट्टी घोषित