मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के धनोटू के अंतर्गत महादेव गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय निजु गांव व डाकघर महादेव तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है.
22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत: दरअसल, मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत महादेव गांव में एक 22 वर्षीय युवक की रहस्यमई परिस्थितियों में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार महादेव क्षेत्र का 22 वर्षीय निजु सोमवार सुबह अपने घर में अपने बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, लेकिन वहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
'पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा ':- दिनेश कुमार, डीएसपी सुंदरनगर
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Sundarnagar: सुंदरनगर भवाणा टनल में वाहन की टक्कर, दुर्घटना में महिला की मौत