मंडी: जोगिंद्रनगर के विच कैंप के ऊपर पहाड़ियों में टावर लाइन का काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान अख्तर हुसैन गांव गुग्कुल ट्री चरला डाकघर वजा तहसील ठठरी जिला डोडा जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है.
अख्तर हुसैन पहली फरवरी को ठेकेदार गौरव कृष्ण के पास टावर लाइन का काम करने के लिए आया था. टावर का काम बरोट से बस्सी पावर हाउस तक है. ठेकेदार के सभी मजदूर विच कैंप जोगिंद्रनगर के ऊपर पहाड़ियों पर ही काम कर रहे थे.
पावर हाउस प्रबंधन की तरफ से मजदूरों को रहने के लिए एक कमरा दिया गया था, जिसमें पांच-छह मजदूर इक्ट्ठे रह रहे थे. साथियों के अनुसार मृतक अख्तर हुसैन को रात को कुछ उल्टियां हुई और उसके बाद वह सो गया. जब इन्होंने सुबह देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बारे में ठेकेदार को सूचित किया गया.
मृतक को सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर लाया गया. स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके रिश्तेदार के हवाले कर दिया. डीएसपी पधर मदनकांत ने मामले की पुष्टि की है. फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 'पाकिस्तानी' गुब्बारे से बंधा मिला एल्मुनियम का सिक्का, पुलिस ने शुरू की जांच