मंडी: जिला मंडी के करसोग में लोगों को घरों में दूषित पानी पीने को मिल रहा है. यह पानी पशुओं को पिलाने लायक भी नहीं है. ऐसे में बरसात के इस मौसम में लोगों को पीलिया जैसी कई जानलेवा बीमारी फैलने का डर सता रहा है.
बता दें कि शुक्रवार को आईपीएच चुराग सब डिवीजन के तहत बगशाड सेक्शन के अंतर्गत तठो गांव में दूषित पानी की सप्लाई आने से लोगों में हड़कंप मच गया. पानी इतना गंदा था कि इसे घर में दूसरी जरूरतों में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था. इसके बाद लोगों ने बीमारी फैलने के अंदेशे को देखते हुए पानी की बाल्टियों को बाहर फेंक दिया.
वहीं, तठो गांव के लिए एक लोकल सोर्स से भी आईपीएच विभाग ने पेयजल लाइन बिछाई है. इस लाइन में दूषित पानी की सप्लाई आने से स्टोरेज टैंकों में पहले से जमा पानी भी अब दूषित हो गया है.
हालांकि इस गांव को आईपीएच की एक बड़ी पेयजल योजना सोरता क्लाशन से भी सप्लाई जोड़ी गई है. जिसमें दूषित पानी की कोई शिकायत नहीं आई है. लोगों का कहना है कि हर महीने बिल चुकाने के बाद भी विभाग पानी के नाम पर लोगों के घरों में बीमारियां बांटने का काम कर रहा है.
बता दें कि गंदा पानी पीने से बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है. इसकी वजह से हैजा, टाइफाइड, पेचिश जैसी बीमारियां किसी को भी अपना शिकार बना सकती है. साथ ही गंदा पानी पीने से वायरल इंफेक्शन भी हो सकता है. वायरल इंफेक्शन के कारण हेपेटाइटिस ए, फ्लू, कॉलरा, टायफाइड और पीलिया जैसी खतरनाक बीमारियां होती हैं.
चुराग सब डिवीजन के एसडीओ केएल चौहान ने बताया कि तठो के लिए पेयजल योजना सोरता कलाशन से सप्लाई दी गई है. ये पानी बिल्कुल साफ है और पूरे सब डिवीजन में इसी से लोगों को पानी दिया गया है. कहीं से भी लोगों ने ऐसी शिकायत नहीं की है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सैनिक निगम केअध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंडी पहुंचे खुशहाल ठाकुर, बताई ये प्राथमिकता
केएल चौहान ने कहा कि लोकल सोर्स से कुछ घरों को पानी की सप्लाई दी गई थी. ये सोर्स गर्मियों में सुख गया था. लेकिन अब भारी बारिश के कारण शायद कोई दिक्कत आई हो. इसको देखते हुए फील्ड अधिकारियों को इस सोर्स से लाइन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा 'काला जादू', मंडी के विशाल ने गाया है ये गाना