मंडी: सुंदरनगर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सुंदरनगर में करीब एक दर्जन परिवारों ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. सोमवार को सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने ग्राम पंचायत सलवाणा के जाबल गांव का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी.
इस दौरान स्थानीय गांव में जीत राम, अमर सिंह, रूप सिंह, शेर सिंह, कनाउरु राम, मस्त राम सहित एक दर्जन लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने उपरांत विधायक राकेश जम्वाल ने सभी को हार पहनाकर भाजपा मे शामिल होने पर स्वागत किया.