सुंदनरगर/मंडी: सुंदनगर पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में लगातार सफलताएं मिल रही हैं. ताजा मामले में सुंदरनगर पुलिस ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों से 894 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (police caught charas in Pungh)
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस के ASI दौलत राम ने देर शाम अपने अन्य कर्मचारियों के साथ पुंघ में यातायात चेकिंग व नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे. उसी दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी. उसी समय मंडी से बिलासपुर की ओर जा रही एक चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी टाटा इंडिगो CH01AG-0778 को चेक किया तो उसमें सवार दो व्यक्तियों से 894 ग्राम चरस बरामद की गई. (Sundar Nagar police caught charas)
आरोपियों की पहचान 50 वर्षीय देवेन्द्र पाल पुत्र रूढ़ चंद सेक्टर 30 चंडीगढ़ व 52 वर्षीय अफजल खान पुत्र फिरोज खान सेक्टर 30 चंडीगढ़ के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शनिवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20, 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढे़ं- 'खबर पढ़ो ये सारी', क्योंकि हिमाचल प्रदेश में होने वाली है बारिश और बर्फबारी
ये भी पढ़ें- शिमला: कैथू जेल में पत्नी की हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या, बाथरूम में मिला शव