मंडी: एक बार कांग्रेस का दामन थामने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की खूब तारीफ की है. दिल्ली में टिकट मिलने के बाद मंडी पहुंचे कांग्रेस के प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन कर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पंडित सुखराम ने वीरभद्र सिंह को प्रदेश का बड़ा नेता बताते हुए उनकी तारीफ की.
ये भी पढ़ें:हिमाचल की बर्फीली वादियों का रुख कर रहे पर्यटक, नारकंडा हाटू पीक पर सैलानियों की आमद शुरू
पंडित सुखराम ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में आकर घर वापसी की है और उन्हें दोबारा कांग्रेस में आकर अच्छा लग रहा है. मंडी सीट को जीताने के लिए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त किया है.
मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी व पोते आश्रय शर्मा के स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंडित सुखराम ने कहा कि अब वह उम्र के इस पड़ाव में हैं, जब वह जनता के बीच नहीं जा सकते इसलिए उन्होंने अपने पोते के रूप में एक युवा चेहरा जनता को समर्पित किया है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो पीछे हुआ उसे भूल जाओ. जीवन के अंतिम पड़ाव में हूं और आज आपके बीच हूं कल किसने देखा है. वीरभद्र बहुत बड़े नेता हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह भले ही उम्र में छोटे हो, लेकिन योग्यता में मुझसे आगे है. आश्रय और विक्रमादित्य की भी मिटिंग हुई है जो अब मिलकर काम करेंगे.
पंडित सुखराम ने कहा कि आश्रय से ने प्रभावित है क्योंकि उन्होंने युवाओं को जोड़ा है. केंद्र में जो सरकार बनेगी उसमें आश्रय का योगदान होगा. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि अब राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. भाजपा जनता से की गए वादे पूरा नहीं कर पाई है, लेकिन कांग्रेस जनता के सभी मांगों को पूरा करेगी.