मंडी/करसोग: लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए हैं. करसोग विधानसभा क्षेत्र के कुल 104 पोलिंग स्टेशनों में 1 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील है, जबकि 6 पोलिंग स्टेशन को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.
एक मात्र अति संवेदनशील तत्तापानी पोलिंग स्टेशन पर चुनाव के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का पहरा रहेगा. संवेदनशील 6 पोलिंग स्टेशन शाकरा, मांजू, मगान, सैंज बगड़ा, महोग व सराहन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं.
लोकसभा चुनाव में इस बार करसोग में कुल 72,760 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें सबसे अधिक 36,818 पुरूष मतदाता सहित 35,942 महिलाएं उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगी. निर्वाचन विभाग ने चुनाव के लिए 600 कर्मचारी नियुक्त किए हैं.
कैसी रहेगी पुलिस की व्यवस्था
अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन में पूरी सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जिम्मे रहेगा. इसी तरह से 6 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन में 1 एनजीओ सहित 1 पुलिस कॉन्स्टेबल व 1 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था को देखेगा. अन्य सभी 97 पोलिंग स्टेशनों पर 1 कॉन्स्टेबल सहित 1 होमगार्ड तैनात रहेगा.
सैंज बगड़ा में सबसे अधिक वोटर
करसोग के सैंज बगड़ा पोलिंग स्टेशन पर सबसे अधिक करीब 1200 मतदाता हैं, जबकि मगान पोलिंग स्टेशन में सबसे कम 91 मतदाता हैं. यहां महोग सबसे अधिक 7000 हजार फीट की ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन है जबकि तत्तापानी सबसे कम 2700 फीट की ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन है.
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था- डीएसपी
करसोग के डीएसपी अरुण मोदी का कहना है कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन पर पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.