मंडी: समय पर वेतन न मिलने से खफा फोरलेन निर्माण में लगे मजदूरों ने हड़ताल कर दी है. मजदूर बीते मंगलवार से हड़ताल पर चले गए हैं. जिस कारण फोरलेन का निर्माण कार्य ठप हो गया है.
भारतीय मजदूर संघ के प्रेस सचिव गिरधारी लाल ने बताया कि अशोक चौहान एंड कंपनी ने मजदूरों का एक महीने का वेतन समय पर अदा नहीं किया है जबकि सिक्योरिटी में तैनात कर्मियों को दो महीनों से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि कंपनी के साथ इस बारे में वार्ता हुई तो कंपनी ने 18 जून तक वेतन अदायगी की बात कही थी लेकिन जब वेतन नहीं मिला तो मजदूरों ने हड़ताल कर दी है.
गिरधारी लाल ने स्पष्ट किया है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तक मजदूर काम पर नहीं लौटेंगे. वहीं, जब इस बारे में अशोक चौहान एंड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर डीपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक या दो दिनों के भीतर मजदूरों की वेतन अदायगी कर दी जाएगी. बता दें कि अशोक चौहान एंड कंपनी ने पंडोह से औट तक फोरलेन के लिए बन रही चार टनलों का काम ले रखा है. लेकिन मजदूरों के वेतन की अदायगी न होने से अब यह काम ठप हो गया है.