ETV Bharat / state

रेहड़ी फड़ी धारकों व फल सब्जी विक्रेताओं ने उठाई टीकाकरण की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:50 PM IST

रेहड़ी फड़ी एवं फल सब्जी विक्रेता यूनियन मंडी ने प्राथमिकता के आधार पर उनका वैक्सीनेशन करवाने की मांग की है. इसके साथ ही यूनियन की मांग है कि कोरोना काल में जिन रेहड़ी फड़ी धारको का काम धंधा चौपट हो गया है. सरकार उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करवाए, वहीं, नगर निगम द्वारा रेहड़ी फड़ी धारकों से जो तहबजारी ली जा रही है उसे भी 4 महीने के लिए माफ किया जाए.

-fruit-vegetable-seller-union-mandi-
फोटो

मंडी: शुक्रवार को रेहड़ी-फड़ी यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल यूनियन प्रधान के नेतृत्व में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से मिला और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. रेहड़ी फड़ी यूनियन का कहना है कि18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है, लेकिन स्लॉट बुक करवाने के लिए रेहड़ी फड़ी धारकों व फल सब्जी विक्रेताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

यूनियन का कहना है कि फल सब्जियों की बिक्री के दौरान उनका ताल्लुक सीधा जनता से होता है, जिससे उन्हें संक्रमित होने का डर बना रहता है. यूनियन ने प्रदेश सरकार से प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण की मांग उठाई है. रेहड़ी फड़ी व फल सब्जी विक्रेता यूनियन प्रधान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि कोरोना काल में जिन रेहड़ी फड़ी धारको का काम धंधा चौपट हो गया है. सरकार उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करवाए, वहीं, नगर निगम द्वारा रेहड़ी फड़ी धारकों से जो तहबजारी ली जा रही है उसे भी 4 महीने के लिए माफ किया जाए.

वीडियो.

यूनियन ने मांग की है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक सभी रेहड़ी फड़ी व सब्जी विक्रेताओं को सरकार मासिक वेतन दे, ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके. इस मौके पर रेहड़ी फड़ी व फल सब्जी विक्रेता यूनियन के सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष मनीराम, महेंद्र पाल व देशराज भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में कोरोना कर्फ्यू में लोगों ने जमकर तोड़े नियम, शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

मंडी: शुक्रवार को रेहड़ी-फड़ी यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल यूनियन प्रधान के नेतृत्व में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से मिला और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. रेहड़ी फड़ी यूनियन का कहना है कि18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है, लेकिन स्लॉट बुक करवाने के लिए रेहड़ी फड़ी धारकों व फल सब्जी विक्रेताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

यूनियन का कहना है कि फल सब्जियों की बिक्री के दौरान उनका ताल्लुक सीधा जनता से होता है, जिससे उन्हें संक्रमित होने का डर बना रहता है. यूनियन ने प्रदेश सरकार से प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण की मांग उठाई है. रेहड़ी फड़ी व फल सब्जी विक्रेता यूनियन प्रधान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि कोरोना काल में जिन रेहड़ी फड़ी धारको का काम धंधा चौपट हो गया है. सरकार उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करवाए, वहीं, नगर निगम द्वारा रेहड़ी फड़ी धारकों से जो तहबजारी ली जा रही है उसे भी 4 महीने के लिए माफ किया जाए.

वीडियो.

यूनियन ने मांग की है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक सभी रेहड़ी फड़ी व सब्जी विक्रेताओं को सरकार मासिक वेतन दे, ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके. इस मौके पर रेहड़ी फड़ी व फल सब्जी विक्रेता यूनियन के सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष मनीराम, महेंद्र पाल व देशराज भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में कोरोना कर्फ्यू में लोगों ने जमकर तोड़े नियम, शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.