मंडी: चंडीगढ़-मनाली एनएच पर डयोड के पास सड़क किनारे काम कर रहे पीडब्ल्यूडी के बेलदार की पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मौत हो गई है. मृतक की पहचान 52 वर्षीय डूमणू राम पुत्र तापे राम निवासी गांव हटौण डाकघर शिवाबदार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार तीन बेलदार डयोड से कुछ दूरी पर सड़क किनारे काम कर रहे थे. इतने में पहाड़ी से कुछ पत्थर सीधे डूमणू राम पर आ गिरे और वह बुरी तरह से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और डूमणू राम को जोनल हॉस्पिटल मंडी लाया गया. यहां अस्पताल पहुंचते ही डूमणू राम ने दम तोड़ दिया. मृतक डूमणू राम के सहकर्मी परस राम ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने पत्थरों को हटाया और डूमणू राम को बाहर निकाला. हटौण पंचायत के उप प्रधान नोक सिंह ने बताया कि हादसे के बाद एम्बुलेंस काफी देरी से आई, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए.
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, लोक निर्माण विभाग थलौट मंडल के अधिशाषी अभियंता ई. सुरेश कौशल ने बताया कि हादसे के वक्त डूमणू राम डयूटी पर तैनात था. उसके साथ दो अन्य बेलदार भी वहां पर काम कर रहे थे. पीड़ित परिवार को विभाग की तरफ से हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी.
ये भी पढे़ं- Landslide On Kalka Shimla Railway Track: कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, सभी ट्रेनें हो गई रद्द