मंडी/सराज: बीती रात से ही सराज घाटी में भारी हिमपात का दौर शुरू जारी है. सराज के धार्मिक पर्यटन स्थल शिकारी देवी में 2 से 3 फुट तक हिमपात की सूचना है. इसके अलावा शैटाधार , सपेहनिधार, चुंजवाला, देव कांढा तुंगासिगढ़ व गाड़ागुसेनी में भी बीती रात से भारी बर्फवारी हो रही है.
बर्फबारी के चलते जहां सराज घाटी के अधिकांश गांवों में भारी शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, कई सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं. भारी बर्फबारी के चलते जंजैहली, थुनाग, लम्बाथाच,गाड़ागुसेनी,थाची थाटा व मध्य सराज के कई इलाकों में वाहनों को आवाजाही प्रभावित हुई है. इन इलाकों में परिवहन निगम की बसों के अलावा निजी बसें भी नहीं चल पाई जिस कारण यात्रीयों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कई गांवों में बिजली गुल
बर्फबारी कर कारण कई गांवों में बिजली भी गुल हो गई है. पानी की पाइपें जाम हो जाने के कारण बर्फ वाले क्षेत्रों में लोग बर्फ को पिघला कर पानी इस्तेमाल कर रहे हैं. घाटी के निचले क्षेत्रो में बीते कल से झमाझम बारिश हो रही है.
किसानों को राहत
घाटी में बारिश व बर्फबारी की आमद के चलते किसानों एवं बागवानों ने राहत को सांस ली है. निचले क्षेत्रों के बारिश के उपरान्त जंहा किसान गेंहू व मटर की बिजाई कर पाएंगे. वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी को बागवानी के लिए संजीवनी माना जा रहा है.