ETV Bharat / state

करसोग में पावर कट से 6 उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित, फील्ड कर्मचारियों को निर्देश, रात में करे पंपिंग

करसोग में पावर कट से 6 उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित हो गई (Drinking water schemes affected in Karsog) हैं. जिसके चलते लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में जल शक्ति विभाग ने फील्ड कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं की रात में पंपिंग की जाए, ताकि लोगों को पानी की आपूर्ति हो सके. पढ़ें पूरी खबर...

करसोग में पावर कट से 6 उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित
करसोग में पावर कट से 6 उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 11:53 AM IST

करसोग: करसोग में बिजली बोर्ड के सब डिवीजन चुराग के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों, LT लाईन की मरम्मत सहित लकड़ी के खंबे बदले जाने के लिए शुक्रवार से पावर कट लगने शुरू (power cut in Karsog) हो गए हैं. ऐसे में जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन के तहत पड़ने वाली 6 उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित हो (Drinking water schemes affected in Karsog) गई हैं. यहां दिनभर लाइट न होने से इन पेयजल योजनाओं से पानी की पंपिग नहीं हो रही है.

ऐसे में इन योजनाओं के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों में हजारों की आबादी को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के एसडीओ केएल चौहान ने फील्ड स्टाफ को रात के समय पंपिंग मशीनरी को ऑपरेट करने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि ट्रांसफार्मरों, LT लाइन मरम्मत कार्य और लकड़ी के खंबे बदले जाने के लिए लोगों को रोजाना 19 दिनों को पावर कट की समस्या से जूझना पड़ेगा.

ये पेयजल योजनाएं हुई प्रभावित: पावर कट की वजह से जल शक्ति विभाग की 6 उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है. इसमें LWSS रेश्टाधार, LWSS चामोनाला, LWSS जुजर खड्ड, LWSS सरौर खड्ड, LWSS परलोग खड्ड-माहुंनाग व LWSS पीसी हैबिटेशन माहुंनाग में पंपिंग का कार्य प्रभावित हुआ है. इस वजह से इन सभी उठाऊ पेयजल योजनाओं में शुकवार को दिन के समय पंपिंग नहीं हो सकी. ऐसे में कई क्षेत्रों में लोगों को पानी की सप्लाई नहीं नहीं मिली. इसको देखते हुए फील्ड स्टाफ को अब रात के समय पैंपिंग के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में अब शनिवार से लोगों को नियमित तौर सप्लाई छोड़ी जाएगी.

जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के एसडीओ केएल चौहान का कहना है कि दिन के वक्त पावर कट की वजह से कई उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है. ऐसे में फील्ड स्टाफ को रात की शिफ्ट में पंपिंग के निर्देश जारी किए गए हैं. ताकि लोगों को पेयजल किल्लत की समस्या से न जूझना पड़े.

ये भी पढे़ं: Himachal High Court: UP के ड्राइवर को घर में अवैध हिरासत में रखा, ऊना SP से जवाब मांगा

करसोग: करसोग में बिजली बोर्ड के सब डिवीजन चुराग के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों, LT लाईन की मरम्मत सहित लकड़ी के खंबे बदले जाने के लिए शुक्रवार से पावर कट लगने शुरू (power cut in Karsog) हो गए हैं. ऐसे में जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन के तहत पड़ने वाली 6 उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित हो (Drinking water schemes affected in Karsog) गई हैं. यहां दिनभर लाइट न होने से इन पेयजल योजनाओं से पानी की पंपिग नहीं हो रही है.

ऐसे में इन योजनाओं के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों में हजारों की आबादी को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के एसडीओ केएल चौहान ने फील्ड स्टाफ को रात के समय पंपिंग मशीनरी को ऑपरेट करने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि ट्रांसफार्मरों, LT लाइन मरम्मत कार्य और लकड़ी के खंबे बदले जाने के लिए लोगों को रोजाना 19 दिनों को पावर कट की समस्या से जूझना पड़ेगा.

ये पेयजल योजनाएं हुई प्रभावित: पावर कट की वजह से जल शक्ति विभाग की 6 उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है. इसमें LWSS रेश्टाधार, LWSS चामोनाला, LWSS जुजर खड्ड, LWSS सरौर खड्ड, LWSS परलोग खड्ड-माहुंनाग व LWSS पीसी हैबिटेशन माहुंनाग में पंपिंग का कार्य प्रभावित हुआ है. इस वजह से इन सभी उठाऊ पेयजल योजनाओं में शुकवार को दिन के समय पंपिंग नहीं हो सकी. ऐसे में कई क्षेत्रों में लोगों को पानी की सप्लाई नहीं नहीं मिली. इसको देखते हुए फील्ड स्टाफ को अब रात के समय पैंपिंग के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में अब शनिवार से लोगों को नियमित तौर सप्लाई छोड़ी जाएगी.

जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के एसडीओ केएल चौहान का कहना है कि दिन के वक्त पावर कट की वजह से कई उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है. ऐसे में फील्ड स्टाफ को रात की शिफ्ट में पंपिंग के निर्देश जारी किए गए हैं. ताकि लोगों को पेयजल किल्लत की समस्या से न जूझना पड़े.

ये भी पढे़ं: Himachal High Court: UP के ड्राइवर को घर में अवैध हिरासत में रखा, ऊना SP से जवाब मांगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.