ETV Bharat / state

बेतरतीब ढंग से हो रहा है फोरलेन का काम, पहाड़ पर कटिंग के समय भी हाइवे से गुजर रही हैं गाड़ियां - फोर लेन कटिंग वर्क

मंडी से सात मील के बीच जारी फोर लेन कटिंग वर्क काम के दौरान सुरक्षा नियमों को ध्यान में नहीं रखा जा रहा है. एक ओर जहां पहाड़ पर कटिंग का काम चल रहा होता है, वहीं दूसरी ओर हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही भी जारी रहती है.

four lane work mandi
फोटो.
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 4:15 PM IST

मंडी: कीरतपुर से मनाली तक बन रहे फोरलेन में कहीं बहुत बढ़िया काम हो रहा है, तो कहीं नियमों की ऐसी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिससे लोगों की सुरक्षा के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है.

बात हो रही है मंडी से सात मील के बीच जारी कटिंग वर्क की. यहां पर एनएचएआई के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. हालांकि यहां की भौगोलिक परिस्थियां थोड़ी विपरित हैं, जिस कारण कार्य करना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इस चुनौती से पार पाने के लिए जो नियम निर्धारित किए गए हैं. उनका किसी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है.

रोड कटिंग के दौरान सुरक्षा के मानकों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, न तो मौके पर कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद रहता है और न ही किसी तरह की बैरिकेडिंग की गई है. कई बार तो पहाड़ पर कटिंग का कार्य चला होता है और नीचे हाइवे से वाहनों के गुजारने का सिलसिला जारी रहता है.

एक से डेढ़ घंटे तक नेशनल हाईवे पर रहता है ट्रैफिक जाम

अधिकतर समय यहां लंबा जाम आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दिन के समय कटिंग कार्य को करने के लिए एक से डेढ़ घंटे तक नेशनल हाईवे का ट्रैफिक रोका जा रहा है, जिस कारण हाइवे से गुजर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

four lane work mandi
फोटो.

हाईवे पर जगह-जगह पड़े हुए हैं गड्ढे

पहाड़ों की कटिंग के बाद जो मलबा निकल रहा है, उसे हाइवे किनारे की फैंका जा रहा है. जिस कारण हाईवे संकरा हो गया है और ट्रैफिक जाम लग रहा है. हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए है, जिन्हें ठीक करेन की ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और धूल मिट्टी से निजात दिलाने के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है.

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने क्या कहा ?

वहीं, जब इस बारे में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से बात की गई तो, उन्होंने हाइवे पर गिरे मलबे को जल्द हटाने की बात कही और कहा कि नियमों को ध्यान में रखकर ही सारा कार्य किया जा रहा है.

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिला ने फिर दिया आश्वासन

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिला ने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियां विपरित होने के कारण कार्य करने में काफी ज्यादा परेशानी आ रही है. बावजूद इसके केएमसी कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य करें, यदि, कंपनी कोई कोताही बरत रही है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी.

पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में 13 साल पूरा करने पर पार्ट टाइम दैनिक भोगी नहीं हुए नियमित, CM को भेजा ज्ञापन

मंडी: कीरतपुर से मनाली तक बन रहे फोरलेन में कहीं बहुत बढ़िया काम हो रहा है, तो कहीं नियमों की ऐसी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिससे लोगों की सुरक्षा के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है.

बात हो रही है मंडी से सात मील के बीच जारी कटिंग वर्क की. यहां पर एनएचएआई के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. हालांकि यहां की भौगोलिक परिस्थियां थोड़ी विपरित हैं, जिस कारण कार्य करना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इस चुनौती से पार पाने के लिए जो नियम निर्धारित किए गए हैं. उनका किसी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है.

रोड कटिंग के दौरान सुरक्षा के मानकों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, न तो मौके पर कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद रहता है और न ही किसी तरह की बैरिकेडिंग की गई है. कई बार तो पहाड़ पर कटिंग का कार्य चला होता है और नीचे हाइवे से वाहनों के गुजारने का सिलसिला जारी रहता है.

एक से डेढ़ घंटे तक नेशनल हाईवे पर रहता है ट्रैफिक जाम

अधिकतर समय यहां लंबा जाम आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दिन के समय कटिंग कार्य को करने के लिए एक से डेढ़ घंटे तक नेशनल हाईवे का ट्रैफिक रोका जा रहा है, जिस कारण हाइवे से गुजर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

four lane work mandi
फोटो.

हाईवे पर जगह-जगह पड़े हुए हैं गड्ढे

पहाड़ों की कटिंग के बाद जो मलबा निकल रहा है, उसे हाइवे किनारे की फैंका जा रहा है. जिस कारण हाईवे संकरा हो गया है और ट्रैफिक जाम लग रहा है. हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए है, जिन्हें ठीक करेन की ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और धूल मिट्टी से निजात दिलाने के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है.

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने क्या कहा ?

वहीं, जब इस बारे में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से बात की गई तो, उन्होंने हाइवे पर गिरे मलबे को जल्द हटाने की बात कही और कहा कि नियमों को ध्यान में रखकर ही सारा कार्य किया जा रहा है.

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिला ने फिर दिया आश्वासन

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिला ने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियां विपरित होने के कारण कार्य करने में काफी ज्यादा परेशानी आ रही है. बावजूद इसके केएमसी कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य करें, यदि, कंपनी कोई कोताही बरत रही है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी.

पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में 13 साल पूरा करने पर पार्ट टाइम दैनिक भोगी नहीं हुए नियमित, CM को भेजा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.