ETV Bharat / state

मंडी: धूमधाम के साथ निकाली गई शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी शोभा यात्रा - विकास लाबरू न्यूज

सोमवार को छोटी काशी मंडी में दूसरी जलेब का आयोजन किया गया. जिसमें मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान मंडलायुक्त विकास लाबरू राज माधव राय की पालकी के साथ पड्डल तक पैदल गए. शिवरात्रि महोत्सव के दौरान निकाली गई दूसरी जलेब में देवी देवताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

International Shivaratri Festival Mandi news, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:01 PM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सोमवार को छोटी काशी मंडी में दूसरी जलेब का आयोजन किया गया. जिसमें मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर मंडलायुक्त विकास लाबरू ने सबसे पहले पारंपरिक पगड़ी रस्म में भाग लेकर पगड़ी बंधवाई. इसके बाद राज माधव राय मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद शोभा यात्रा में अपनी धर्मपत्नी संग भाग लिया.

इस दौरान विकास मंडलायुक्त लाबरू राज माधव राय की पालकी के साथ मंदिर से पड्डल तक पैदल गए. शिवरात्रि महोत्सव के दौरान निकाली गई दूसरी जलेब में देवी देवताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान देवी देवताओं के रथों के साथ देवलु भी ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब झूमते नजर आए. इस दौरान मंडी में इस जलेब को देखने और देवी देवताओं के दर्शनों के लिए शहर में लोगों का हजूम लग गया.

वीडियो रिपोर्ट.

मंडी लगभग 200 देवताओं के आने से देवमई हुई

मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान छोटी काशी मंडी लगभग 200 देवताओं के आने से देवमई हुई है. उन्होंने इस मौके पर सभी देवी-देवताओं से इस संकट की घड़ी से बाहर निकालने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि इस शिवरात्रि महोत्सव में आए सभी देवता लोगों को संपन्नता, वैभव और सुख प्रदान करें, ताकि समस्त मानव जाति को कोरोना से मुक्ति मिल सके. इस दौरान मंडी जिला प्रशासन के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे.

International Shivaratri Festival Mandi news, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी न्यूज
फोटो.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में सूखे की मार! गेहूं की फसल काटकर पशुओं को खिला रहे किसान, अनाज ना सही चारा ही सही

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सोमवार को छोटी काशी मंडी में दूसरी जलेब का आयोजन किया गया. जिसमें मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर मंडलायुक्त विकास लाबरू ने सबसे पहले पारंपरिक पगड़ी रस्म में भाग लेकर पगड़ी बंधवाई. इसके बाद राज माधव राय मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद शोभा यात्रा में अपनी धर्मपत्नी संग भाग लिया.

इस दौरान विकास मंडलायुक्त लाबरू राज माधव राय की पालकी के साथ मंदिर से पड्डल तक पैदल गए. शिवरात्रि महोत्सव के दौरान निकाली गई दूसरी जलेब में देवी देवताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान देवी देवताओं के रथों के साथ देवलु भी ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब झूमते नजर आए. इस दौरान मंडी में इस जलेब को देखने और देवी देवताओं के दर्शनों के लिए शहर में लोगों का हजूम लग गया.

वीडियो रिपोर्ट.

मंडी लगभग 200 देवताओं के आने से देवमई हुई

मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान छोटी काशी मंडी लगभग 200 देवताओं के आने से देवमई हुई है. उन्होंने इस मौके पर सभी देवी-देवताओं से इस संकट की घड़ी से बाहर निकालने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि इस शिवरात्रि महोत्सव में आए सभी देवता लोगों को संपन्नता, वैभव और सुख प्रदान करें, ताकि समस्त मानव जाति को कोरोना से मुक्ति मिल सके. इस दौरान मंडी जिला प्रशासन के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे.

International Shivaratri Festival Mandi news, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी न्यूज
फोटो.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में सूखे की मार! गेहूं की फसल काटकर पशुओं को खिला रहे किसान, अनाज ना सही चारा ही सही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.