करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में खड्डों और नालों में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए एसडीएम खुद फील्ड में उतर गए हैं. वीरवार को करसोग के एसडीएम ओमकांत ठाकुर (IAS) ने पुलिस की टीम को साथ लेकर चलारू के समीप इमला बिमला खड्ड में छापेमारी की. इस बात की भनक लगते ही खनन माफिया रेत और बजरी के ढेरों को खड्ड के किनारे ही छोड़कर मौके पर से भाग गए. ऐसे में प्रशासन ने अवैध तरीके से खड्ड में निकले किए गए रेत और बजरी को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीडब्ल्यूडी व खनन विभाग को कार्रवाई करने के आदेश: रेत और बजरी को कब्जे में लेने के बाद एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी और खनन विभाग को अगली कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को भविष्य में खनन रोकने के लिए सतर्क रहने के आदेश जारी कर दिए हैं. विभागों को समय समय पर निरक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि करसोग में खनन माफिया पर लगाम कसी जा सके. इसके लिए विभाग पुलिस की भी सहायता ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त अवेध खनन को रोकने के लिए लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है.
रेत और बजरी की होगी नीलामी: इमला बिमला खड्ड में अवैध खनन के कब्जे में लिए गए रेत और बजरी की की नीलामी की जाएगी. इसके लिए संबंधित विभागों को नियमानुसार नीलामी करने के आदेश दिए गए हैं.
अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संबंधित विभागों को खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. विभागों को भी खनन रोकने के लिए नियमित तौर पर निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं.
ओमकांत ठाकुर, SDM करसोग.
ये भी पढे़ं: थाइलैंड में अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के लिए हिमाचल के गिमनर सिंह का चयन