धर्मपुर: एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने धर्मपुर के टैक्सी चालकों को करोना वायरस के बारे में प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्होंने टैक्सी चालकों को निर्देश देते हुए बताया कि जब भी वह किसी सवारी लेकर जाए तो अपनी गाड़ी को पुरी तरह से सेनिटाइज करें. साथ ही, उसी सवारी को अपनी गाड़ी में बिठाए जिसने मुंह पर मास्क लगाया हो.
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने टैक्सी चालकों को प्रशासन की तरफ से तय नियमों का पालन करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों को हालांकि क्वारंटाइन करने की योजना नहीं है, लेकिन फिर भी चालकों को एहतियात बरतते हुए अपने घरों में परिवार से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
टैक्सी चालकों को जागरुक करते हुए एसडीएम ने कहा कि जब कोई व्यक्ति छींकता है तो जो किटाणु उसके मुंह से निकलते हैं वह आधे घंटा से तीन घंटे तक हवा में जीवित रह सकते हैं. ऐसे में कोई भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बीमार पड़ सकता है. इसलिए घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाना जरुरी है.
एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को हल्के में न लें. वह सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तय नियमों का सख्ती से पालन करें. एसजीएम ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त मुंह पर मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.