धर्मपुर/मंडी: एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की एंट्री बार्डर में होती है और लाइव एंट्री करवाकर बाहर से आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के आदेश दिए गए है. उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन 28 दिन का प्रावधान है, लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को कम से कम 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना आवश्यक है.
सुनील वर्मा ने कहा कि होम क्वारंटाइन व अन्य निर्देशों का पालन न करने वालो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने घर आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें अपने परिवार सहित समाज का भी ख्याल रखना चाहिए और घर के अंदर ही रहना चाहिए, जिससे समाज के सभी लोग सुरक्षित रहे.
एसडीएम ने कहा कि बाहरी राज्यों से आए लोग अपने घरों में अलग शौचालय का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों से आए लोग ई-कोविड पास में आवेदन करें और बिना वजह इधर उधर मूवमेंट न करें. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सभी लोगों को प्रदेश वापस लाया जायेगा और यहां से बाहर भेजा जायेगा, लेकिन अभी जल्दबाजी न करें.
सुनील वर्मा ने कहा कि सभी ऑनलाइन पास के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनके पास नियमानुसार स्वीकृत कर दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बाहर से प्रदेश आने वाले लोग विशेष ध्यान रखें कि वह अपना, अपने परिवार व समाज का ध्यान रखें और घर पंहुचने पर अलग रहकर होम क्वारंटाइन को पूरा करें. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर टीमों का गठन किया गया है और वह बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की निगरानी कर रही है. प्रशासन लगातार इन टीमों से संपर्क कर रहा है और पूरी जानकारी ले रहा है.