धर्मपुर/मंडी: प्रदेश बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने एसडीएम कार्यालय धर्मपुर में तैनात सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया. रजत ठाकुर ने कहा कि पुलिस जवान और स्वास्थ्य विभाग की टीम फ्रंट लाइन में कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय में दिनरात लोगों की सेवा में जुटे यह कर्मचारी भी कोरोना योद्धा से कम नहीं है. इसी कार्यालय से लोगों को आने जाने के पास मिलते है. सब्जियों की सप्लाई के लिए भी यहीं से पास बनते हैं.
उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए खाने का प्रबंध भी प्रशासन की ओर से किया गया है. इस महामारी के दौर में यह लोग दिन रात लोगों की सेवा में डटे हैं. इसलिए हमारा फर्ज है कि ऐसे कर्मचारियों व प्रशासन का भी मान सम्मान बढ़ाया जाये, ताकि यह लोग और निष्ठा से अपने कार्य को अंजाम दे सके.
बीजेपी प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि इस कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है और आजकल हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में हैं. यह दोनों कोरोना योद्धा की तरह डटे है. इसके चलते इन्होंने अपनी बेटी को उसकी नानी के पास ज्वाला जी में छोड़ा है.
रजत ठाकुर ने कहा कि एसडीएम कार्यालय का पूरा स्टाफ और खुद एसडीएम लगातार क्षेत्र में कार्य कर रहे है. साथ ही लोगों को परेशानी न हो इसका ख्याल रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हरकत में मंडी प्रशासन, कंटेनमेंट जोन के लिए रणनीति तैयार