ऊना: प्रदेश में आए दिन हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को ऊना जिला के हरोली में एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान तिलकराज पुत्र वतन चंद निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार तिलकराज निवासी धर्मपुर स्कूटी पर जा रहा था कि एक अज्ञात कार चालक ने उसे रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वहां से फरार हो गया.
थाना प्रभारी हरोली रमन कुमार ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.वहीं, हादसे को लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.