करसोगः प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. एसडीएम रोजाना खुद तैयारियों को लेकर जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में वीरवार को एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में त्वरित टीम के सदस्यों ने सेनिटाइजेशन पर माॅक ड्रिल की. जिसका मकसद मौके पर जाकर सावधानी से सेनिटाइजेशन करना है.
इस दौरान टीम से सदस्यों को बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. लोगों को कहा गया है कि यदि कोरोना वायरस के संक्रमण से कोई व्यकित ग्रस्त हो तो इसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को दें, जिससे उपमंडल में गठित त्वरित कार्रवाई दल के सदस्यों को आगामी कार्रवाई के लिए उक्त स्थान पर भेजा जा सके.
हालांकि करसोग में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी मामला अभी सामने नहीं आया है. विदशों सहित बाहरी राज्य से करसोग आए सभी लोगों को एहतियात के तौर पर समय रहते ही 452 लोगों को पहले ही क्वारंटाइन किया गया है. इसके अतिरिक्त बाहरी राज्य से आने वाले अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है. सभी पंचायतों को ऐसे लोगों की तुरन्त प्रभाव से जानकारी देने के निर्देश जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी क्वारंटाइन पर रखे गए लोगों की स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि यदि कहीं पर भी कोरोना का कोई केस सामने आता हैं. इसके लिए टीमें गठित की गई है. इसमें त्वरित कार्रवाई करने के लिए सेनिटाइजेशन टीम भी है. जिसकी एसडीएम कार्यालय परिसर में मॉक ड्रील करवाई गई.
एसडीएम ने कहा कि इसके अतिरिक्त फील्ड में कार्यरत ग्रामीण राजस्व अधिकारी, पंचायत सचिव और सम्बन्धित पंचायतों में कार्यरत व सेवारत आध्यापक, अंशकालीन कार्यकर्ता राजस्व विभाग और पंचायत चौकीदार, समाजिक कार्यकर्ता की कमेटियों का गठन करके इन्हें इस महामारी से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए निर्देश दिए.
पढ़ेंः तबलीगी जमात से जुड़े 97 लोगों के खिलाफ 20 FIR दर्ज: DGP